आस्था . 10 दिवसीय महाचंडी यज्ञ व मेले के िलए पुिलस बल की भेजी जा चुकी है सूची
Advertisement
महायज्ञ व मेले की सुरक्षा भगवान भरोसे
आस्था . 10 दिवसीय महाचंडी यज्ञ व मेले के िलए पुिलस बल की भेजी जा चुकी है सूची मेजरगंज : मेजरगंज में बीते शनिवार से शुरू 10 दिवसीय महा शतचंडी यज्ञ, मेले और मां दुर्गा प्राण-प्रतिष्ठा की सुरक्षा-व्यवस्था पूरी तरह से भगवान भरोसे है. हालत यह है कि मेले के शुरू होने के दो दिन […]
मेजरगंज : मेजरगंज में बीते शनिवार से शुरू 10 दिवसीय महा शतचंडी यज्ञ, मेले और मां दुर्गा प्राण-प्रतिष्ठा की सुरक्षा-व्यवस्था पूरी तरह से भगवान भरोसे है. हालत यह है कि मेले के शुरू होने के दो दिन बीत जाने के बाद भी न तो एक भी पुलिस चेक पोस्ट शुरू हो पाया है और न ही पुलिस वालों के कहीं दर्शन ही हो रहे हैं. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि 10 दिवसीय महा शतचंडी यज्ञ और मेले के लिए सीतामढ़ी के अनुमंडल पदाधिकारी ने पहले से पुलिस बल की मंजूरी के साथ-साथ 9 पुलिस चेक पोस्ट, बांस बैरियर के लिए सूचीबद्ध दंडाधिकारी के नाम और मंजूर पुलिस फोर्स की सूची मेजरगंज थाने को भेजी जा चुकी है.
बावजूद इसके महायज्ञ एवं मेले की सुरक्षा पूरी तरह से भगवान भरोसे है. मेले और यज्ञ समिति की ओर से इस बावत मेजरगंज थाना प्रभारी को एक पत्र और आवेदन देकर उनसे पुलिस बल के नियुक्ति की जानकारी मांगी है. दरअसल, मेजरगंज में बने भव्य दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित 10 दिवसीय महा शतचंडी यज्ञ, विशाल मेले का आयोजन किया गया है. जिसका शुभारंभ 28 तारीख को 1100 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा के साथ हो चुका है.
मेले में भीड़ रोज़ाना बढ़ने लगी है। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था की कमी चिंता का विषय बनी हुई है. मेले को लेकर 28 तारीख से ही मेजरगंज बाजार से होकर महायज्ञ स्थल और मेले स्थल तक सभी दो पहिया और चार पहिये वाहन की आवाजाही वर्जित की गई थी लेकिन 28 तारीख से लेकर आज तक धड़ल्ले से वाहनों की आवाजाही जारी है। इससे दिन में तो नहीं लेकिन शाम के वक़्त मेला जब अपने पिक पर होगा तो व्यवस्था बिगड़ सकती है. लिहाज़ा समय रहते इस ओर ध्यान देने की बहुत जरूरत है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement