सीतामढ़ी : सदर अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों की लेटलतीफी व मनमानी अब नहीं चलेगी. सीएस डॉ बिंदेश्वर शर्मा ने जहां सदर अस्पताल की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कमर कस ली है, वहीं चिकित्सक व कर्मियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
Advertisement
अस्पताल में अनियमितता के मामले की होगी जांच
सीतामढ़ी : सदर अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों की लेटलतीफी व मनमानी अब नहीं चलेगी. सीएस डॉ बिंदेश्वर शर्मा ने जहां सदर अस्पताल की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कमर कस ली है, वहीं चिकित्सक व कर्मियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. प्रभात खबर में 25 अप्रैल को सदर अस्पताल में कुव्यवस्था […]
प्रभात खबर में 25 अप्रैल को सदर अस्पताल में कुव्यवस्था से संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद सीएस ने खुद मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच का आदेश दिया है.
सीएस ने सदर अस्पताल उपाधीक्षक व सदर अस्पताल प्रबंधक से पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. सीएस ने बताया की जांच रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सीएस डॉ शर्मा ने बताया की दस दिनों के भीतर सदर अस्पताल की व्यवस्था पटरी पर होगी. साथ हीं कहा कि हर सप्ताह कम से कम दो दिन वे पूरे सदर अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान गायब चिकित्सक व कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा. कहा कि अस्पताल में दवा से लेकर इलाज तक की व्यवस्था रहेगी. किसी गरीब मरीज या परिजन को भटकना नहीं पड़ेगा.
पैथोलैब में 24 घंटे की सेवा: सीएस ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि रात में पैथोलैब की सेवा नहीं मिलती है. सीएस ने साफ किया कि संबंधित एजेंसी को सदर अस्पताल में 24 घंटे सेवा देनी है. अगर रात में उक्त एजेंसी मरीजों को जांच का लाभ नहीं दिला रहीं है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उक्त एजेंसी की संविदा रद्द कर दी जायेगी. बताया की जांच के कारण चिकित्सकों को मरीजों को रेफर करने की मजबूरी की बात सामने आयी है. इस दिशा में कार्रवाई की जायेगी.
बिचौलियों के खिलाफ होगी कार्रवाई: सदर अस्पताल में सक्रिय बिचौलियों पर नकेल के लिए सीएस ने स्वास्थ्य प्रबंधक को कार्रवाई का आदेश दिया है. सीएस ने अस्पताल प्रबंधक को नगर थाना पुलिस को आवेदन देकर नियमित रूप से अस्पताल में गश्ती सेवा की मांग करने का आदेश दिया है. वहीं कहा है कि गश्ती के दौरान बिचौलियों को पकड़ पुलिस के हवाले करे.
सिविल सर्जन ने दिया मामले
की जांच का आदेश
सदर अस्पताल उपाधीक्षक व
प्रबंधक को जांच का जिम्मा
सीएस ने कहा- 10 दिनों के भीतर व्यवस्था में होगा सुधार
क्या है मामला: बताते चले की इन दिनों सदर अस्पताल की व्यवस्था बदहाल है. अस्पताल में दवाओं का अभाव है. चिकित्सक व कर्मी अक्सर गायब रहते है. छह में से चार एंबुलेंस खराब है. इसका फायदा निजी एंबुलेंस संचालक उठा रहे है. वहीं दलालों द्वारा मरीजों को झांसा देकर निजी क्लिनिक में ले जाया जा रहा है. 21 अप्रैल को सांसद राम कुमार शर्मा ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर कई अनियमितताएं उजागर की थी. जबकि 24 अप्रैल को प्रभात खबर ने अनियमितताओं की तस्वीर कैमरे में कैद की थी. 25 अप्रैल को प्रभात खबर में सदर अस्पताल में व्याप्त अनियमितता की खबर प्रकाशित होने के बाद गुरुवार को सीएस ने मामले की जांच का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement