सीतामढ़ी : मारपीट के मामले के एक आरोपित को इंस्पेक्टर के पास पहुंच कर केस से नाम हटाने के लिए रिश्वत की पेशकश करना महंगा पड़ गया. सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर ने पुनौरा ओपी पुलिस को बुला कर आरोपित पुनौरा ओपी के गैबीपुर निवासी वीरेंद्र यादव को गिरफ्तार करा दिया. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एक और मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया.
Advertisement
इंस्पेक्टर को रिश्वत देने पहुंचा आरोपित गिरफ्तार
सीतामढ़ी : मारपीट के मामले के एक आरोपित को इंस्पेक्टर के पास पहुंच कर केस से नाम हटाने के लिए रिश्वत की पेशकश करना महंगा पड़ गया. सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर ने पुनौरा ओपी पुलिस को बुला कर आरोपित पुनौरा ओपी के गैबीपुर निवासी वीरेंद्र यादव को गिरफ्तार करा दिया. पुलिस ने आरोपित के […]
गैबीपुर में पांच अप्रैल को कुछ लोगों ने शिवशंकर राय, उनकी पत्नी मिथिलेश देवी व बहू की पिटाई कर दी थी. मिथिलेश देवी ने पुनौरा ओपी में प्राथमिकी
इंस्पेक्टर को रिश्वत
दर्ज करायी थी. इसमें गैबीपुर निवासी वीरेंद्र यादव, हरी यादव, रीता देवी, सुनैना देवी व लालो देवी को नामजद किया था. पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी. इसके बाद आरोपितों में से एक वीरेंद्र यादव बुधवार को सीतामढ़ी स्थित सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय पहुंचा. वह इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर से मिल कर पूरे घटना की जानकारी दी. साथ ही इंस्पेक्टर श्री कुंवर से प्राथमिकी में से नाम हटाने की गुहार लगायी. बदले में रिश्वत की भी पेशकश की.
रिश्वत की पेशकश इंस्पेक्टर को नागवार गुजरी. इंस्पेक्टर ने पुनौरा ओपी प्रभारी ज्ञानप्रकाश को इसकी सूचना दी. ओपी प्रभारी के निर्देश पर सहायक अवर निरीक्षक वंशीधर सिंह सर्किल कार्यालय पहुंचे. इसके बाद वीरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर पुनौरा ओपी लेकर गये. जहां मामला दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सर्किल इंस्पेक्टर की कार्यशैली की पूरे इलाके में सराहना हो रही है.
मारपीट के मामले में पैरवी करने कार्यालय पहुंचा था आरोपित
केस से नाम हटाने के लिए की
घूस देने की पेशकश
सर्किल इंस्पेक्टर ने पुलिस को बुला कराया गिरफ्तार
— पुनौरा ओपी पुलिस ने मामला दर्ज कर भेजा जेल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement