27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू

मेहसौल, किरण, दीपक स्टोर व गुदरी रोड में लगे कैमरे सीतामढ़ी : अपराध व भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य आरंभ हो गया है. नगर परिषद से स्वीकृति मिलने के बाद पिक्सल इन्फोटिक कंपनी की ओर से मंगलवार से शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य […]

मेहसौल, किरण, दीपक स्टोर

व गुदरी रोड में लगे कैमरे
सीतामढ़ी : अपराध व भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य आरंभ हो गया है. नगर परिषद से स्वीकृति मिलने के बाद पिक्सल इन्फोटिक कंपनी की ओर से मंगलवार से शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य आरंभ हो गया है.
पहले दिन शहर के मेहसौल चौक, किरण चौक, दिपक स्टोर वाली गली व गुदरी रोड में 14 कैमरा लगाया गया है. कंपनी के प्रबंधक रणजीत कुमार ने बताया कि 15 जून से पहले कैमरा लगाने के अलावा दूसरे सभी टेक्निकल कार्य को पूरा कर लिया जायेगा. जून माह से प्रशासन व आमलोगों को सीसीटीवी कैमरा का लाभ मिलने लगेगा. नगर परिषद सभापति व कार्यपालक पदाधिकारी ने स्थल निरीक्षण किया हैं.
सीसीटीवी कैमरा लगाने में जिला पुलिस से भी सुझाव लिया गया है.
कैमरा लगाने से एक दिन पूर्व सोमवार को नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने भी शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करते हुए 40 स्थानों को चयनित किया है. जिसमें से 24 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना है.
शहर में लगेंगे कुल 80 कैमरे
सभापति सुवंश राय ने बताया कि आम जनता में अमन व चैन स्थापित करने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा हैं. शहर में कुल 80 कैमरा लगाया जाना हैं. जिसमें 20 फिक्स व 60 चलंत कैमरा लगाया जायेगा. उच्च गुणवत्ता वाली यह कैमरा रात में भी बेहतर तरीके से काम करेगी.
सभी प्रमुख चौक-चौराहे चयनित: प्रबंधक रणजीत कुमार ने बताया कि दो फेज में काम होना है. प्रथम फेज में 24 स्थानाें पर कैमरा लगाया जायेगा. जिसके लिए महंत साह चौक, बाटा गली, लक्ष्मी किशोरी कॉलेज, एमआरडी स्कूल, शंकर चौक, सरावगी चौक, सीताराम चौक, लोहापट्टी, सोनापट्टी, बड़ी बाजार, जानकी स्थान चौक, जानकी स्थान पोखर के समीप, आंबेडकर चौक, गौशाला चौक, कारगिल चौक, राजोपट्टी मंदिर, आजाद चौक, पासवान चौक, चकमहिला बस स्टैंड, भवदेपुर चौक, बासुश्री चौक, कोर्ट बाजार चौक, सदर हॉस्पीटल, मेला रोड, मिरचाईपट्टी चौक, रिंग बांध, रीगा रोड, गणीनाथ मंदिर, कोर्ट बाजार, महावीर मंदिर, रतन चौक, मेहसौल बस स्टैंड, बसवरिया चौक, मोहनपुर चौक, भैरोकोठी चौक, कस्टम ऑफिस व फिजिकल गली का चयन किया गया हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें