कार्यक्रम. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिये मेधावी छात्रों को मिलेगा उच्च शिक्षा के लिए ऋण
Advertisement
शिक्षा ऋण अब मिलना हुआ आसान
कार्यक्रम. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिये मेधावी छात्रों को मिलेगा उच्च शिक्षा के लिए ऋण सीतामढ़ी : साधारण परिवार के मेधावी बच्चे आसानी से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके को लेकर सरकार की ओर से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मुहैया कराने की व्यवस्था की जा रही है. ताकि ऐसे बच्चों को आसानी से शिक्षा ऋण प्राप्त […]
सीतामढ़ी : साधारण परिवार के मेधावी बच्चे आसानी से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके को लेकर सरकार की ओर से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मुहैया कराने की व्यवस्था की जा रही है. ताकि ऐसे बच्चों को आसानी से शिक्षा ऋण प्राप्त हो सके.
इसको लेकर मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों कार्यालयों में बीइओ व वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. छात्रों को इसका लाभ कैसे मिलेगा इसकी पूरी जानकारी शिविर में दी गयी. बताया गया कि उच्च शिक्षा को इच्छुक 12 वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से चार लाख तक का ऋण उन्हें आसानी से प्राप्त होगा. इसके लिए उनकी उम्र सीएम 25 वर्ष से कम तय की गयी है.
साथ हीं क्रेडिट कार्ड के अलावे उनके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड व आवासीय प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है. शिविर के माध्यम से यह भी बताया गया अब शिक्षा ऋण के लिए जरुरतमंद छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को बैंकों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
डुमरा : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत डुमरा प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पांच छात्र-छात्राओं ने ऋण के लिए आवेदन किया. बताया गया कि सीएम के सात निश्चय योजना के तहत 12 वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से उक्त योजना को लागू कर शिक्ष ऋण उपलब्ध कराया जाना है. मौके पर बीइओ अमरेंद्र पाठक व पंचायती राज पदाधिकारी अजय कुमार चौबे समेत अन्य मौजूद थे.
रून्नीसैदपुर : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आयोजित निबंधन सह जागरुकता शिविर का उद्घाटन मंगलवार को प्रभारी बीडीओ सह महिला प्रसार पदाधिकारी मीनू कुमारी ने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक भवन में किया. आयोजित दो दिवसीय शिविर में योजना से लाभान्वित होने के लिए अहर्ता व आवश्यक शर्तों की जानकारी पर विस्तार से चर्चा की गयी.
बताया गया की सीएम के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत इस योजना के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी भी छात्र-छात्रा को चार लाख तक का ऋण स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर आसानी से उपलब्ध कराया जायेगा. इस लाभ के लिए संबंधित छात्र- छात्राओं को बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना व उम्र सीमा 25 वर्ष से कम होना अनिवार्य है. साथ हीं ऐसे छात्रों को लाभ प्राप्त करने के लिए उनके पास कार्ड के साथ हीं आवासीय प्रमाण पत्र, पैन कार्ड व आधार कार्ड का होना अत्यावश्यक है. ऐसे छात्र ऑनलाइन आवेदन के लिए नजदीक के वसुधा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं.
मौके पर बीइओ द्वय माधवेन्द्र कुमार व बालेश्वर चौधरी, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक मो आजाद व एसबीआइ के प्रतिनिधि अरुण कुमार चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.
चोरौत : स्थानीय बीआरसी में मंगलवार से दो दिवसीय शिविर का आयोजन बीइओ मीरा कुमारी की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें स्टूडेंट कार्ड से संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक दी गयी. मौके पर जीविका कर्मी मनोज कुमार, बीआरपी शौलेन्द्र सिंह, दीपक कुमार, विनोद कुमार, सीआरसीसी कृष्ण कुमार, ललन मंडल, सरोज ठाकुर, ललित नारायण पासवान, जवाहर राय, राघवेन्द्र चौधरी, अरुण चौधरी, राजेश पासवान, दिलीप ठाकुर व रंजीत कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
सुप्पी : प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी विस्तार से दी गयी. बीइओ शशिभूषण तिवारी की अध्यक्षता आयोजित शिविर में प्रथम दिन करीब 19 छात्रों के द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया गया. मौके पर अरविंद कुमार व उदयचंद्र पांडेय समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement