29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरसंड में आर्म्स के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

सुरसंड : एसएसबी जवानों ने सुरसंड थाना क्षेत्र के बाल्मिकेश्वर स्थान के पास चलाये गये सर्च अभियान के दौरान गुरुवार की रात हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, उनके पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, दो मोबाइल व पैसन प्रो बाइक नंबर बीआर 30के -2554 भी जब्त किया है. पकड़े गये […]

सुरसंड : एसएसबी जवानों ने सुरसंड थाना क्षेत्र के बाल्मिकेश्वर स्थान के पास चलाये गये सर्च अभियान के दौरान गुरुवार की रात हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, उनके पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, दो मोबाइल व पैसन प्रो बाइक नंबर बीआर 30के -2554 भी जब्त किया है. पकड़े गये अपराधियों की पहचान थाना क्षेत्र के बीसपट्टी लक्ष्मीपुर टोल निवासी राजकुमार मंडल के पुत्र संतोष कुमार व मो मजिद अंसारी के पुत्र मो अहमद खां के रूप में की गयी है.
एसएसबी के जवानों ने आर्म्स, बाइक व मोबाइल के साथ दोनों बदमाशों को सुरसंड पुलिस के हवाले कर दिया है. एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक मुन्ना कुमार सिंह के आवेदन पर सुरसंड पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पूछताछ में दोनों ने उक्त पिस्टल को विररख गांव निवासी राकेश कुमार को पहुंचाने की बात स्वीकारी है.
बता दें कि सुरसंड में तैनात एसएसबी के बी समवाय के उपनिरीक्षक मुन्ना कुमार सिंह के नेतृत्व में जवान गुरुवार की रात बाल्मिकेश्वर स्थान के पास सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान दोनों बाइक पर सवार होकर नेपाल से शराब पीकर सुरसंड लौट रहे थे. जवानों ने दोनों को रोक कर तलाशी ली. दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई. बाद में तलाशी के क्रम में पिस्टल बरामद हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें