27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्मी के सूबेदार के घर डकैती

दहशत में लोग सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर के बसवरिया कमला गार्डेन वार्ड 11 में गुरुवार की तड़के सुबह तीन बजे बदमाशों ने आर्मी में सूबेदार के पद पर तैनात शिशिर कुमार के घर पर धावा बोल कर चार लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली. हाथ में लोहे की रॉड, हॉकी स्टिक व टॉर्च लेकर […]

दहशत में लोग
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर के बसवरिया कमला गार्डेन वार्ड 11 में गुरुवार की तड़के सुबह तीन बजे बदमाशों ने आर्मी में सूबेदार के पद पर तैनात शिशिर कुमार के घर पर धावा बोल कर चार लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली.
हाथ में लोहे की रॉड, हॉकी स्टिक व टॉर्च लेकर खिड़की के रास्ते घुसे बदमाशों ने सूबेदार की पत्नी अल्पना कुमारी व उनके बच्चों को कब्जे में लेकर जबरन मोबाइल व चाबी छीन ली. इसके बाद बदमाशों ने गोदरेज व अटैची खोल कर दस हजार नगदी के अलावा बेटी की शादी के लिये रखे गये तकरीबन पौने चार लाख रुपये मूल्य के जेवरात लूट लिये.
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने अल्पना कुमारी को शोर मचाने पर स्कूल जाते वक्त बच्चे की हत्या की धमकी दी. वहीं चेतावनी भरे लहजे में कहा कि दिन आपका और रात हम लोगों का है. बदमाशों के जाने के बाद अल्पना ने मेहसौल ओपी को सूचना दी. ओपी प्रभारी मो औरंगजेब आलम के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. वहीं सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. साथ ही अल्पना कुमारी से पूछताछ की. इंस्पेक्टर श्री कुंवर ने बताया की बदमाशों की तलाश में छापेमारी जारी है.
बताते चले की अल्पना के पति शिशिर कुमार आर्मी में सूबेदार के पद पर कार्यरत है. जो इन दिनों कश्मीर में तैनात है. बसवरिया स्थित आवास पर उनकी पत्नी व बच्चे रहते है. घटना की बाबत अल्पना कुमारी ने थाने में आवेदन दिया है. एक सप्ताह के भीतर लूट की इस दूसरी वारदात से बसवरिया के लोग दहशत में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें