11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्शन को लगी भक्तों की कतार

आस्था. महानवमी पर शक्ति की भक्ति में लीन हुआ इलाका सीतामढ़ी : चैती नवरात्र के तहत पूरा इलाका शक्ति की भक्ति में लीन हो गया है. गांव से लेकर शहर तक आस्था की बारिश हो रही है. बुधवार को भी मंदिर व पूजा पंडालों में मां के पूजन, अर्चन व दर्शन को भक्तों की कतार […]

आस्था. महानवमी पर शक्ति की भक्ति में लीन हुआ इलाका

सीतामढ़ी : चैती नवरात्र के तहत पूरा इलाका शक्ति की भक्ति में लीन हो गया है. गांव से लेकर शहर तक आस्था की बारिश हो रही है. बुधवार को भी मंदिर व पूजा पंडालों में मां के पूजन, अर्चन व दर्शन को भक्तों की कतार लगी रहीं.
वहीं पूजा पंडालों से निकलते वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज से इलाके में भक्ति का संचार होता रहा. देर शाम दीप जलाने के लिये पूजा पंडाल व देवी मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ी रहीं. साथ ही महिलाओं में मां का खोईंछा भरने की भी होड़ लगी रहीं. नवरात्र के 9 वें दिन मां के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा अर्चना की गयी.
सीतामढ़ी शहर के गोशाला रोड स्थित चैती दुर्गा पूजा समिति, कोटबाजार स्थित नवजागरण दुर्गा पूजा समिति, डुमरा कोर्ट स्थित दुर्गा मंदिर, युवा चैती दुर्गा पूजा समिति सीमरा चौक, श्री सनातन दुर्गा पूजा समिति चंडीधाम, डुमरा, मां पद्मनिलया दुर्गा पूजा समिति कृष्णापुरी डुमरा, भासर मच्छहा, डुमरा के आजाद चौक स्थित नेहाल पूजा समिति, बाजितपुर व लगमा स्थित काली पूजा समिति के पंडालों में भारी भीड़ उमड़ी रहीं. इसके अलावा रीगा, बाजपट्टी, पुपरी, चोरौत, बाजपट्टी, बैरगनिया व सुरसंड समेत विभिन्न इलाकों में पूरे भक्ति भाव से पूजा-अर्चना जारी है.
बाजपट्टी : प्रखंड मंगलाधाम स्थित मंगलागौरी मंदिर में बुधवार को मां के नवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की विशेष पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान श्रद्धालुओं भक्तों की भीड़ उमड़ी रहीं. साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तील, जौ, घी, शक्कर व नारियल आदि से आहूति दी गयी. उधर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित मां मनोकामना दुर्गा पूजा समिति व संढ़वारा दुर्गा पूजा समिति की ओर से भी नवें दिन पूजा अर्चना के दौरान हवन की गयी.
बैरगनिया: नगर के स्टेशन रोड स्थित जागेश्वर मंदिर के प्रांगण में भव्य प्रतिमा को स्थापित कर नवरात्र पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है. बुधवार को नवमी के दिन विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया. मंदिर के महंथ विश्वनाथ पाठक कलश स्थापन से ही निराहार रहकर मां दुर्गा की आराधना में लीन है. वहीं नगर के हजारों महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर पुलिस बल को तैनात किया गया था. मौके पर पूजा समिति के सदस्य ओमप्रकाश पटेल, राजेश पटेल, ब्रजमोहन कुमार, ललन साह कानू व अजय साह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
चोरौत: प्रखंड के परिगामा चिकना के साथ ही प्रखंड मुख्यालय के पश्चिम टोल (बलरुआ) में धुमधाम से चैती दूर्गा पूजा मनाया जा रहा हैं. इससे इलाका भक्तिमय बना हुआ है. बुधवार को सभी पूजा पंडालों में मां भगवती के दर्शन के लिये श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा. खासकर महिलाओं में खोईछ भरने को लेकर होड़ दिखी. मुखिया संजय साह, अध्यक्ष रामचंद्र कापड़, सचिव प्रभु साह व कोषाध्यक्ष रामस्नेही साह समेत दर्जनों लोग श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे.
सीमरा में दिख रहा नवरात्र का उत्साह
जिला मुख्यालय डुमरा के सीमरा चौक पर चैती युवा दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा की स्थापना पर पूजा अर्चना की जा रहीं है. यहां पूजा पंडाल से नियमित रूप से निकल रहे वैदिक व शाश्वत मंत्रोच्चार से इलाका गूंज रहा है. पुजा समिति अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी उर्फ विक्की, सचिव मुकेश यादव, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार साह, सदस्य गुड्डू राय, चंदन यादव, गुड्डू चौधरी, सुशांत सिंह व मिथिलेश कुमार साह आदि आयोजन को सफल बनाने में लगे है.
चैती नवरात्र पर पूजा पंडाल व देवी मंदिरों में पूजन-अर्चन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें