29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजा मां का दरबार, भक्तों की लगी कतार

चैत्री नवरात्र. पट खुलते ही मां के पूजन, अर्चन व दर्शन को उमड़ी भीड़ सीतामढ़ी : सोमवार को पट खुलते ही मां का दरबार सज गया, वहीं मां के पूजन, अर्चन व दर्शन को भक्तों की कतार लग गयी. गांव से लेकर शहर तक लोग पूजा पंडालों में उमड़ पड़े. कहीं मां काली तो कहीं […]

चैत्री नवरात्र. पट खुलते ही मां के पूजन, अर्चन व दर्शन को उमड़ी भीड़

सीतामढ़ी : सोमवार को पट खुलते ही मां का दरबार सज गया, वहीं मां के पूजन, अर्चन व दर्शन को भक्तों की कतार लग गयी. गांव से लेकर शहर तक लोग पूजा पंडालों में उमड़ पड़े.
कहीं मां काली तो कहीं मां दुर्गा. भव्य, विशाल व मनमोहक प्रतिमाएं न केवल आस्था व भक्ति का केंद्र बनी रहीं, बल्कि आकर्षण का भी केंद्र बनी रहीं. चैती नवरात्र के सातवें दिन देवी का आंख खुलते हीं लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवार को भी इलाके में आस्था की बारिश होती रही. वहीं लोग मां की भक्ति में लीन रहे. पूजा पंडालों से निकलते वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज से इलाके में भक्ति का संचार होता रहा.
देर शाम दीप जलाने के लिये पूजा पंडाल व देवी मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ी रहीं. साथ ही महिलाओं में मां का खोईंछा भरने की भी होड़ लगी रहीं. नवरात्र के 7वें दिन मां के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की गयी. वहीं पुपरी रविवार को नवरात्र के 7 वें दिन पुपरी में भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ जुलूस निकाली गयी.
सीतामढ़ी शहर के गोशाला रोड स्थित चैती दुर्गा पूजा समिति, कोटबाजार स्थित नवजागरण दुर्गा पूजा समिति, डुमरा कोर्ट स्थित दुर्गा मंदिर, डुमरा के आजाद चौक स्थित नेहाल पूजा समिति बाजितपुर व लगमा स्थित काली पूजा समिति के पंडालों में भारी भीड़ उमड़ी रहीं. पुपरी, चोरौत, बाजपट्टी, बैरगनिया व सुरसंड में पूरे भक्ति भाव से पूजा-अर्चना जारी है. यूं तो नवरात्र पर तमाम स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रहीं है, लेकिन डुमरा प्रखंड के पकटोला व बाजितपुर में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रहीं है.
उधर, शहर के जानकी स्थान, गुदरी स्थित छोटकी महारानी मंदिर, दुर्गा मंदिर, जानकी स्थान, पुनौरा धाम, मुख्यालय डुमरा के कैलाशपुरी स्थित चंडी धाम, कोर्ट परिसर स्थित दुर्गा मंदिर व शंकर चौक स्थित काली मंदिर में भी नवरात्र पर पूजन जारी है.
बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था: जिले में नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रहीं है. सोमवार को पट खुलते ही पूजा पंडालों में भीड़ उमड़ रहीं है. लिहाजा पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कर रखे है. पूजा पंडालों के पास सशस्त्र बल तैनात किये गये है. संबंधित थाना पुलिस इलाके में सघन गश्ती कर रहीं है.
बथनाहा: प्रखंड के माधोपुर, चकवा व पंडौल गांव में जारी चैती दुर्गा पूजा के सातवें दिन भी इलाका भक्ति में लीन रहा. सातवें दिन पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ पड़ी.
सुरसंड : मां दुर्गा का पट खुलने के साथ ही सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रखंड के बघाड़ी हनुमान चौक, सहनियापट्टी व अमाना गांव स्थित अमनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में जारी पूजन के दौरान 7 वें दिन लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
बाजपट्टी : नवरात्र पर जहां मंगलाधाम मंदिर में सप्तमी को ले मां भगवती की विशेष पूजा अर्चना कर महाआरती की गयी. वहीं संढ़वारा व बाजपट्टी रेलवे परिसर स्थित मां मनोकामना दुर्गा पूजा समिति में सोमवार की सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सप्तमी के दिन मां दुर्गा का पट खुला. पट खुलते ही पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
सुप्पी: चैत्र महा नवरात्र के सातवें दिन मां दुर्गा के 7 वें स्वरूप कालरात्रि की पूजा अर्चना की गयी. प्रखंड के ढेंग स्टेशन स्थित काली मंदिर में भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कर मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापित कर पूजा अर्चना जारी है. वहीं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दुर्गा सप्तशती का अखंड पाठ चल रहा है. सोमवार को पट खुलते ही दर्शन के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. आचार्य इंदुनारायन झा , देवनरायन झा के साथ यज्ञमान अवनीश सिंह पूजा अर्चना में लीन है.
रीगा : प्रखंड के रेवासी पंचायत अंतर्गत धनुखी महारानी स्थान में भक्ति का माहौल है. सोमवार को पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूजा समिति अध्यक्ष गोवर्धन सहनी, सोनेलाल सहनी, राम चंद्र मिश्रा, सुभाष मिश्रा, राकेश कुमार झा व गणेश सहनी आदि आयोजन में लगे हुए है.
चोरौत: चैती नवरात्र के 7 वें दिन सोमवार को भगवती दुर्गा को पूजित बेल के रस से नेत्रज्योति देने के बाद कालरात्रि रूप की पूजा के साथ मां का पट मां की जयकारा के साथ दर्शन के लिये खोल दिया गया. पट खुलते ही दर्शन व पूजन के लिए श्रद्धालु खासकर महिलाओं की भारी भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ गयी. प्रखंड मुख्यालय के बलरुआ चिकना व परिगामा सहित विभिन्न गांवों में दुर्गा पूजा की पूजा अर्चना जारी है.
जिससे पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है.
आस्था का केंद्र है बाजपट्टी का मंगलाधाम मंदिर: बाजपट्टी . बाजपट्टी रेलवे स्टेशन से 200 मीटर उत्तर व शहीद रामफल मंडल टावर चौक से 50 मीटर पूरब प्रखंड परिसर में अवस्थित मंगला धाम मंदिर आस्था का केंद्र है. इस मंदिर में मां मंगला गौरी के अलावा नवग्रह, सूर्य, कालभैरव, संकट मोचन, विश्वकर्मा, राम जानकी, राधा कृष्ण, शंकर-पार्वती, कार्तिक, गणेश, रिद्धि-सिद्धि, नंदी, भारत माता, महालक्ष्मी, महासरस्वती, पंचमुख गायत्री व पंच शक्ति पीठ की भव्य प्रतिमा स्थापित है. पूर्व में यह श्मशान घाट था. यह भूमि महावीर स्टेट नानपुर का था. जिसे प्रखंड कार्यालय के निर्माण के लिये दान दिया गया था. वर्तमान में यह मंगला धाम मंदिर से विख्यात है. प्रत्येक मंगलवार व शनिवार की शाम विशेष महाआरती के साथ सभी प्रकार के महोत्सव व समय समय पर विशेष पूजन के साथ ही हर माह माता का श्रृंगार व अभिषेक होता है. मंदिर के पुजारी आचार्य कृष्ण कुमार झा ने बताते है कि यहां मांगी गयी हर मन्नत पूरी होती है. नवरात्र में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. खास बात यह है कि यहां एक ही जड़ से दो वृक्ष है, जो आस्था का केंद्र बने है. एक वट व दूसरा पीपल का पेड़ हैं. इस मंदिर की आधारशिला तत्कालीन बीडीओ उमाशंकर गुप्ता, तत्कालीन सीओ व तत्कालीन पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने रखी थी. बाद में एसडीसी चंदन चौहान व तत्कालीन थानाध्यक्ष अशोक कुमार द्वारा मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें