सीतामढ़ी/डुमरा : दशकों से जारी परंपरा के तहत माता जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी में इस साल भी भव्य समारोह के रूप में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. पांच अप्रैल को रामनवमी पर पूरे जिले में भव्य आयोजन होंगे.
Advertisement
जिले में अब रामनवमी की तैयारी हुई तेज
सीतामढ़ी/डुमरा : दशकों से जारी परंपरा के तहत माता जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी में इस साल भी भव्य समारोह के रूप में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. पांच अप्रैल को रामनवमी पर पूरे जिले में भव्य आयोजन होंगे. कहीं राम धुन तो कहीं भजन-कीर्तन व पूजन का आयोजन किया जायेगा. जन-जन में […]
कहीं राम धुन तो कहीं भजन-कीर्तन व पूजन का आयोजन किया जायेगा.
जन-जन में जानकी व रोम-रोम में राम की अनुभूति के साथ शहर के जानकी स्थान व पुनौरा धाम में इस बार भी भव्य आयोजन की तैयारी है. वहीं भगवान श्री राम के ससुराल नेपाल के जनकपुर स्थित नौलखा मंदिर व राम मंदिर में भी जन्मोत्सव की तैयारियां जारी है.
मेले का होगा आगाज: रामनवमी पर सीतामढ़ी शहर में पशु मेला लगता है. हालांकि यह मेला अब बैल मेले में सिमट कर रह गया है. 5 अप्रैल को इस मेले का विधिवत उद्घाटन होगा. मेले के दौरान कृषि उपकरण, दैनिक जीवनोपयोगी सामग्री, शृंगार सामग्री, गिफ्ट व परिधान की दुकानें भी सजती है. जिला प्रशासन द्वारा मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
प्रशासनिक तैयारी पूरी, दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त: जिला प्रशासन द्वारा रामनवमी, चैत नवरात्र व रामनवमी मेले को लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है. वहीं दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. मेले को लेकर यादवनगर में मेला थाना बनाया गया है. मेले को लेकर सीतामढ़ी शहर को चार सेक्टर में बांटा गया है. वहीं पूरे जिले में कुल 116 स्थानों पर 223 पुलिस-प्रशासन के अधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जबकि 21 अधिकारियों को सुरक्षित दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. मेला नियंत्रण कक्ष का प्रभार डीसीएलआर सीतामढ़ी संदीप कुमार को दिया गया है. वहीं सहयोग के लिये पुलिस केंद्र के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार शर्मा को प्रतिनियुक्त किया गया है. डीएम-एसपी ने तमाम अधिकारियों को एहतियात बरतने का निदेश दिया है. अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति 10 अप्रैल तक रहेगी.
पांच को धूमधाम से मनाया जायेगा भगवान श्री राम का जन्मोत्सव
जानकी जन्मस्थली सीतामढ़ी व भगवान श्री राम की ससुराल जनकपुर में भव्य आयोजन की तैयारी जारी
सीतामढ़ी में लगेगा भव्य पशु मेला
जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी, दंडाधिकारी व सशस्त्र बल की हुई प्रतिनियुक्ति
116 स्थानों पर 223 पुलिस-प्रशासन के अधिकारी प्रतिनियुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement