सुप्पी : नव वर्ष के मौके पर प्रखंड के बड़हरवा बाजार स्थित महाराणा प्रताप प्रभात शाखा की ओर से उत्सव मनाया गया. प्रार्थना के साथ हीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार समेत अन्य के चित्रों पर मल्यार्पण कर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व को याद किया गया. इसके बाद सैकड़ों स्वयंसेवकों द्वारा भगवा ध्वज लेकर प्रभातफेरी निकाली गयी और लोगों में देश भक्ति का जज्बा पैदा किया गया. बड़हरवा से प्रभातफेरी निकाली गयी जो बसंत, मनियारी,
राजपुर, पकड़ी, परसा व जमला होते हुए पुन: बड़हरवा पहुंची. इस दौरान एक ओर जहां डीजे पर बजाये जा रहे देश भक्ति गीतों पर स्वयंसेवक झूम रहे थे तो दूसरी ओर स्वयंसेवक भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. प्रभातफेरी में विभाग प्रचारक अरविंद कुमार, वरीय स्वयंसेवक जटाशंकर आत्रेय, आमोद कुमार पिंटू, शंभू पासवान प्रेमी, सुशील हिसारिया, राकेश झा, मनीष सिंह, टूनी सिंह, परमहंस कुशवाहा, मनोज साह व प्रमोद साह अन्य शामिल थे.