कार्रवाई. अवैध शराब कारोबार व पियक्कड़ों के खिलाफ कई जगहों पर पुलिस ने चलाया अभियान
Advertisement
जिले में 10 शराबी व 54 कारोबारी गिरफ्तार
कार्रवाई. अवैध शराब कारोबार व पियक्कड़ों के खिलाफ कई जगहों पर पुलिस ने चलाया अभियान सीतामढ़ी : जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चलाये गये अभियान में पुलिस ने शराबबंदी के बाद पहली बार बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 पियक्कड़ व 54 कारोबारी समेत 64 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान […]
सीतामढ़ी : जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चलाये गये अभियान में पुलिस ने शराबबंदी के बाद पहली बार बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 पियक्कड़ व 54 कारोबारी समेत 64 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान जहां शराब की 220 बोतल जब्त की गयी, वहीं 12.10 लीटर देसी शराब भी बरामद किया गया. जबकि दो बाइक जब्त की गयी.
उधर, उत्पाद विभाग की टीम ने रीगा पुलिस के सहयोग से पकड़ी चौक के पास छापेमारी कर पांच नशेड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एसएसबी ने मेजरगंज में सात बोतल शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. इस तरह इलाके में गुरुवार को कुल 54 लोग गिरफ्तार किये गये है. होली के मद्देनजर पुलिस, उत्पाद विभाग व एसएसबी के इस अभियान से इलाके में पियक्कड़ों व अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा.
नगर थाना पुलिस ने इलाके में चलाये गये अभियान के दौरान अलग-अलग स्थानों से सात पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में परसौनी थाना के ढांगर मदनपुर निवासी शंभु ठाकुर, रंभु ठाकुर व कर्पूरी ठाकुर, नेपाल के जलेश्वर निवासी बसंत प्रसाद, मधुबनी जिले के जय नगर निवासी सुदीप कुमार, नगर थाना के लक्ष्मणानगर निवासी लाल बाबू यादव व इंदल पासवान शामिल है.
मेहसौल ओपी प्रभारी मो औरंगजेब ने शहर के मेहसौल में शराब पीकर हंगामा करते मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी निवासी जय नारायण राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जबकि पुनौरा ओपी प्रभारी लाल बाबू कुमार ने रामपुर परोड़ी स्थित एक नाश्ते की दुकान में छापेमारी कर 30 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ दुकानदार परोड़ी निवासी लड्डू राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बेलसंड : शराब के नशे में बेलसंड चौक के पास हंगामा करते नगर पंचायत के वार्ड दस निवासी महेश राय को गिरफ्तार कर लिया.
सोनबरसा : सोनबरसा पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में अभियान चला कर 17 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान दो दुकानदार भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि फरार दो लोगों की गिरफ्तारी को छापेमारी जारी है. गिरफ्तार लोगों में थाना क्षेत्र के जानकीनगर निवासी दरवेश मिश्रा, बेला थाने के लक्ष्मीपुर निवासी चंदन मलिक,
बथनाहा थाना के पंथपाकड़ निवासी धीरज कुमार व कन्हौली थाना के फुलकाहा निवासी गजाधर कुमार शामिल है. जबकि फरार लोगों में भूतही निवासी दुकानदार सुरेंद्र महतो व गोपी कुमार शामिल है. अभियान में थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी, अवर निरीक्षक संजीव कुमार, राजदेव पाल व सशस्त्र बल शामिल थे.
पुपरी : पुपरी व चोरौत ओपी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुपरी थानाध्यक्ष अवनी भूषण सिंह ने रात्रि गश्ती के दौरान 1.10 लीटर शराब के साथ झझीहट निवासी राजू कुमार को गिरफ्तार किया, वहीं चोरौत ओपी प्रभारी शकील अहमद ने चोरौत निवासी कासीम नदाफ को तीन लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ पुपरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, वहीं दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बेला : बेला थाना पुलिस ने बेतहा गांव में छापेमारी कर चार लीटर देसी शराब के साथ बेतहा निवासी मो अखलाख को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
सुरसंड : भिट्ठा ओपी की पुलिस ने छह बोतल नेपाली सौफी के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इनमें कोरियाही गांव निवासी श्रीचन राम व हर्री दुलारपुर गांव निवासी वीरेंद्र झा शामिल है.
परिहार: थाना क्षेत्र के कोरिया पिपरा गांव के पास चलाये गये अभियान में पुलिस ने नोचा निवासी धर्मेंद्र कुमार व गोरहारी निवासी लोकेश कुमार को 23 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसकी बाइक नंबर बीआर 30बी-6271 को भी जब्त कर लिया. उधर,थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र बल के साथ बाड़ा गांव में छापेमारी कर चार लीटर महुआ शराब के साथ बाड़ा निवासी सुनील मलिक, बिगन मलिक व उमेश मलिक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है.
बथनाहा: बथनाहा थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने एनएच 104 के रामपुर पुल के पास से शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उक्त व्यक्ति की पहचान डुमरा निवासी रामेश्वर राय के रूप में की गयी है. जबकी सहियारा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कोदवारा गांव के पास चलाये गये अभियान में शाहपुर निवासी बिकाउ पासवान को 25 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसकी बाइक नंबर बीआर 30के- 5905 भी जब्त कर ली है. उक्त व्यक्ति बाइक की डिक्की में शराब लेकर नेपाल से आ रहा था.
मेजरगंज : मेजरगंज में पुलिस व एसएसबी ने अलग-अलग चलाये गये अभियान में
चार पियक्कड़ व एक कारोबारी समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया है. माधोपुर एसएसबी कैंप के जवानों ने भारत-नेपाल बॉर्डर के समीप से 7 बोतल नेपाली अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सीतामढ़ी नगर थाना के राजोपट्टी निवासी राजेश कुमार साह के रूप में की गयी है.जवानों ने उसकी पल्सर बाइक नंबर बीआर 30 एल- 5411 को भी जब्त कर लिया. अभियान में जवान बबलू यादव, राजकुमार, नीरज चिव व शैलेंद्र यादव शामिल थे. इसकी पुष्टि कैंप इंचार्ज असिस्टेंट कमांडेंट अमरनाथ गुप्ता ने की है.
उधर, मेजरगंज थाना पुलिस ने बसबिट्टा गांव के समीप से चार पियक्कड़ को गिरफ्तार कर लिया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार लोगों में हसनपुर निवासी अलीमुल्ला अंसारी, बसबिट्टा बाजार निवासी विमलेश साह, पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना के बेलाही निवासी चंदेश्वर कुमार व रामचंद्र साह के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान ने बताया कि चारों नेपाल के बलरा गांव से शराब पी कर लौट रहे थे. उधर, सुप्पी ओपी पुलिस ने ब्रह्म स्थान के समीप एक गन्ने के खेत में छापेमारी कर 28 बोतल नेपाली सौफी शराब जब्त किया. जबकि कारोबारी जमला गांव निवासी अकलू पासवान भागने में कामयाब रहा. इस संबंध में मेजरगंज थाना में अकलू पासवान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
220 बोतल शराब व दो बाइक जब्त
डुमरा थाना क्षेत्र से आठ पकड़ाये: डुमरा : होली को लेकर डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब का कारोबार करनेवाले व नशेड़ियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. इस क्रम में महिसार निवासी पंकज कुमार, संजय कुमार, अखिलेश कुमार, चंद्रहटी निवासी हरिंदर पासवान, रामपुर परोरी निवासी खेसारी पासवान, सोनघाट निवासी मो सुखारी, प्रेम प्रसाद कचबचीपुर व रीगा रोड निवासी शिव कुमार को पकड़ कर ब्रेथेलाइजर जांच के बाद मेडिकल टेस्ट कराया गया. अभियान में सब इंस्पेक्टर राजेंद्र साह, अमान अशरफ व पुलिस अवर निरीक्षक अवधेश सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के समौल शाहपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 72 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. वहीं मौके से दो खुदरा कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि थोक कारोबारी समौल शाहपुर निवासी उमेश राय फरार हो गया. पुलिस ने उमेश राय के घर से दो कार्टन में रखे रॉयल स्टेग नामक शराब का 180 एमएल के 48 बोतल व 375 एमएल का 24 बोतल समेत 72 बोतल जब्त किया. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के राईपट्टी निवासी मिथिलेश कुमार यादव व बनघारा ग्राम निवासी टुनटुन सहनी के रुप में की गयी है. इस संबंध में महिंदवारा ओपी प्रभारी नितेश कुमार के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें फरार गृहस्वामी उमेश राय व गिरफ्तार दोनों कारोबारी को आरोपित किया गया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों शराब के खुदरा व्यवसायी हैं, जो उमेश राय के घर शराब खरीदने आये थे.
ईख के खेत से 28 बोतल शराब बरामद: सुप्पी . सहायक थाना अवर निरीक्षक अरुण कुमार राय ने पुलिस जवानों के साथ बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड क्षेत्र के जमला गांव के समीप ईंख के खेत से 28 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मेजरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement