प्रमुख की ओर से बुलायी गयी बैठक में शामिल नहीं होंगे सदस्य
Advertisement
मुखिया आशा सिंह के आवास पर हुई बैठक
प्रमुख की ओर से बुलायी गयी बैठक में शामिल नहीं होंगे सदस्य उपप्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया निर्णय प्रमुख व बीडीओ पर लगाया मनमानी करने का आरोप रीगा : प्रखंड कार्यालय स्थित उप प्रमुख राजकुमार राय के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक हुई. इस दौरान […]
उपप्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया निर्णय
प्रमुख व बीडीओ पर लगाया मनमानी करने का आरोप
रीगा : प्रखंड कार्यालय स्थित उप प्रमुख राजकुमार राय के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक हुई. इस दौरान विचार-विमर्श के बाद पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार 10 मार्च को प्रमुख की अध्यक्षता में द्वारा आहूत पंचायत समिति सदस्य की बैठक के बहिष्कार का निर्णय लिया गया.
इस बाबत उपप्रमुख श्री राय ने बताया कि प्रमुख व बीडीओ द्वारा आपसी तालमेल कर अपना काम निकाल लेते हैं व अन्य सदस्यों के शिकायत को नजरअंदाज कर दिया जाता है. उदाहरण के तौर पर बताया कि गत बैठक में लिए गये निर्णय की अनदेखी करते हुए वृद्धा पेंशन, राशन-केरोसिन, कूपन वितरण, स्वच्छता अभियान व मनरेगा योजना के तहत कराये गये कार्यों में सदस्यों की उपेक्षा की गयी है. साथ हीं मुखिया द्वारा बुलाये गये आमसभा में किसी पंचायत समिति सदस्यों को प्रमुख व बीडीओ द्वारा सूचना तक नहीं दी गयी. अब तक निगरानी समिति का गठन नहीं किया गया व जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं द्वारा वितरण पंजी पर सहमति नहीं ली गयी. बताया गया कि बैठक में कुल 24 में से 18 सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement