सीतामढ़ी शहर के डुमरा रोड स्थित अमूल्या संचय प्राइवेट लिमिटेड व मेजरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित महुआ डेयरी बैंक को प्रशासन ने किया सील
Advertisement
दो नॉन बैंकिंग संस्थान सील, छह गिरफ्तार
सीतामढ़ी शहर के डुमरा रोड स्थित अमूल्या संचय प्राइवेट लिमिटेड व मेजरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित महुआ डेयरी बैंक को प्रशासन ने किया सील सीतामढ़ी/मेजरगंज : बगैर आरबीआइ के आदेश के लोगों से रुपये जमा लेनेवाले नॉन बैंकिंग संस्थानों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए प्रशासनिक टीम ने मंगलवार को जहां सीतामढ़ी शहर समेत जिले के विभिन्न […]
सीतामढ़ी/मेजरगंज : बगैर आरबीआइ के आदेश के लोगों से रुपये जमा लेनेवाले नॉन बैंकिंग संस्थानों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए प्रशासनिक टीम ने मंगलवार को जहां सीतामढ़ी शहर समेत जिले के विभिन्न स्थानों पर संचालित नॉन बैंकिंग शाखा कार्यालयों में छापेमारी कर सघन पूछताछ की, वहीं मानक का पालन नहीं करनेवाले दो नॉन बैकिंग शाखा कार्यालय को सील करते हुए शाखा प्रबंधक समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. प्रशासन की टीम ने सीतामढ़ी शहर से सटे डुमरा रोड स्थित अमूल्या संचय प्राइवेट लिमिटेड व मेजरगंज स्थित महुआ डेयरी बैंक को सील कर दिया है.
सीतामढ़ी शहर से सटे डुमरा रोड स्थित अमूल्या संचय प्राइवेट लिमिटेड नामक नॉन बैंकिंग कार्यालय में वरीय उपसमाहर्ता निवेदिता के नेतृत्व में डीएसपी सदर कुमार वीर धीरेंद्र, नगर इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर व मेहसौल ओपी प्रभारी ने छापेमारी कर जहां उक्त शाखा कार्यालय को सील कर दिया, वहीं शाखा
दो नॉन बैंकिंग
प्रबंधक दरभंगा जिले के जाले थाने के रेवड़ी निवासी दिनेश कुमार, कर्मी मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाने के बेरइत निवासी सरोज कुमार, बथनाहा थाने के मैवी निवासी हरेंद्र कुमार व नगर थाने के राजोपट्टी वार्ड 11 निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उक्त टीम शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित अन्य नॉन बैंकिंग कार्यालयों में भी छापेमारी कर रहीं है. वरीय उपसमाहर्ता निवेदिता ने तत्काल कुछ भी बताने से इनकार किया है.
आरबीआइ के प्रावधान का नहीं िकया गया पालन
100 से अिधक समूह
का खोला खाता
मेजरगंज प्रखंड मुख्यालय बाजार के हनुमान मंदिर चौक पर स्थित महुआ डेयरी बैंक शाखा में मेजरगंज बीडीओ सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में सीओ व थानाध्यक्ष ने सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की. इस दौरान बैंक के कैश मेमो, ऑडिट पंजी व खातों की जांच की गयी. जांच में पाया गया कि बैंक द्वारा 100 से अधिक समूह का खाता खोला गया है, लेकिन उसका निबंधन नहीं कराया गया है. अधिकारियों ने बैंक का बाइलॉज, काउंटर फाइल, मेंबरशीप फॉर्म, कलेक्शन फॉर्म मशीन व
100 से अिधक समूह
वाउचर जब्त कर लिया. वहीं शाखा को सील कर दिया. शाखा में उपलब्ध कंप्यूटर समेत अन्य सामग्री को मकान मालिक कुंआरी मदन गांव निवासी दून बहादुर सिंह के जिम्मेनामा कर दिया गया. वहीं शाखा प्रबंधक कन्हौली थाने के बगहा गांव निवासी शमशेर आलम व कंप्यूटर ऑपरेटर मेजरगंज थाने के बहेरा गांव निवासी शत्रुध्न कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
फिलहाल मेजरगंज थाने में दोनों से पूछताछ जारी है. बीडीओ सुमन कुमार सिंह ने बताया कि वरीय अधिकारी के आदेश के आलोक में यह छापेमारी की गयी है. वहीं गिरफ्तार शाखा प्रबंधक शमशेर आलम ने बताया कि यह सहकारिता बैंक है, जिसके माध्यम से गांव गांव में समूह बनाया जाता है और प्रोजेक्ट तैयार कर समूहों को कृषि के लिए जैविक खाद, बीज तथा पशुपालन और पशु आहार उपलब्ध कराया जाता है. सभी समूह का अलग-अलग रजिस्ट्रेशन कर खाता संचालन किया जाता है.
सिक्युरिटी मनी जमा करा कर समूहों को ऋण भी उपलब्ध कराया जाता है. महुआ डेयरी बैंक के चेयरमैन पीके तिवारी हैं, जो यूपी के गाजीपुर के रहनेवाले हैं. मुजफ्फरपुर के बैरिया में इसका क्षेत्रीय कार्यालय है, जिसके मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जवाहरलाल साह है. सीतामढ़ी में महुआ डेयरी बैंक की छह शाखा है. इसमें मेजरगंज के अलावा सीतामढ़ी शहर स्थित अमन बिहार होटल के बगल में, नानपुर थाना के रायपुर में, रून्नीसैदपुर थाने के रून्नीसैदपुर, मानिकचौक व बाजपट्टी शाखा शामिल है. प्रशासन के इस कार्रवाई से जिले के नॉन बैंकिंग संस्थानों के संचालकों में हड़कंप मच गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement