नानपुर : बिहार ग्रामीण विकास सेवा संघ की बैठक टेली कांफ्रेंस के माध्यम से की गयी. इसमें सर्वसम्मति से आइएएस एसोसिएशन की बिहार शाखा के द्वारा आइएएस सुधीर कुमार व अन्य के मामले में लिए गये निर्णय को नैतिक समर्थन देने, डीएम के संज्ञान में लाये बिना व दंडाधिकारी नियुक्त किये बिना किसी भी मामले में निगरानी द्वारा जिले के अंदर किसी भी पदाधिकारी को गिरफ्तार न किये जाने, ग्रामीण विकास सेवा के तहत आनेवाले पदाधिकारियों की विभिन्न मामले में गिरफ़्तारी की गयी, जिसकी निष्पक्ष न्यायिक जांच कराने व जेल में बंद पदाधिकारियों को छोड़ दिये जाने की मांग की गयी.
साथ हीं कहा कि आइएएस सुधीर कुमार व अन्य मामलों में एसआइटी व निगरानी विभाग द्वारा जिस तरह की कार्रवाई की गयी है, उसके विरोध स्वरूप चार मार्च 2017 को बिहार विकास सेवा संघ के सभी पदाधिकारी काली पट्टी बांध के सरकारी कार्यों का निष्पादन करेंगे. वहीं निर्णय लिया गया कि अब वरीय पदाधिकारियों के लिखित आदेश के बिना किसी कार्य का निष्पादन नहीं किया जायेगा, क्योंकि मौखिक आदेश की परंपरा को समाप्त करना जरूरी है.