बैरगनिया नप चुनाव को लेकर मतदाता सूची प्रकाशित
Advertisement
इस बार 28 हजार 895 मतदाता डालेंगे वोट
बैरगनिया नप चुनाव को लेकर मतदाता सूची प्रकाशित 28 तक किया जायेगा दावा सात मार्च तक निराकरण बैरगनिया : मई में संभावित निकाय चुनाव को लेकर बैरगनिया नगर पंचायत द्वारा मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है, वहीं लोगों से दावा व आपत्ति दर्ज कराने को कहा गया है. सात मार्च तक आपत्तियों का […]
28 तक किया जायेगा दावा
सात मार्च तक निराकरण
बैरगनिया : मई में संभावित निकाय चुनाव को लेकर बैरगनिया नगर पंचायत द्वारा मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है, वहीं लोगों से दावा व आपत्ति दर्ज कराने को कहा गया है. सात मार्च तक आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा. जारी मतदाता सूची के तहत आसन्न चुनाव में नगर पंचायत के 21 वार्डों के कुल 28 हजार 895 मतदाता भाग लेंगे. सर्वाधिक 2618 मतदाता वार्ड 14 में है, जबकि सबसे कम 685 मतदाता वार्ड आठ में है. बीडीओ आशुतोष आनंद ने बताया कि जारी मतदाता सूची पर 28 फरवरी तक दावा व आपत्ति दिया जायेगा. वार्ड एक से 11 तक के लिए नगर पंचायत के टैक्स दारोगा
जनक गिरि व प्रखंड कार्यालय के सहायक विनोद कुमार प्रतिहस्त को प्रतिनियुक्त किया गया है. वही वार्ड 12 से वार्ड 21 तक के मतदाताओं के दावा व आपत्ति के निबटारे के लिए नगर पंचायत के तहसीलदार ध्रुव प्रसाद व अंचल कार्यालय के सहायक वसीर अख्तर को प्रतिनियुक्त किया गया है. बीडीओ ने बताया कि दावा व आपत्तियों का निष्पादन सात मार्च तक कर दिया जायेगा. वहीं 17 मार्च को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि 1200 मतदाता पर एक बूथ बनाया जायेगा.
कहां-कितने मतदाता
वार्ड 1 : 1684
वार्ड 2 : 850
वार्ड 3: 1123
वार्ड 4: 873
वार्ड 5: 1186
वार्ड 6 : 1211
वार्ड 7: 920
वार्ड 8 : 685
वार्ड 9 : 1635
वार्ड 10 : 1628
वार्ड 11 : 903
वार्ड 12 : 1503
वार्ड 13 : 1418
वार्ड 14: 2618
वार्ड 15: 1729
वार्ड 16: 1498
वार्ड 17: 1580
वार्ड 18: 1125
वार्ड 19: 1395
वार्ड 20: 1510
वार्ड 21: 1817
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement