29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की ठोकर से मौत पर जाम की सड़क

दुखद. रीगा प्रखंड के चंडीहा गांव के समीप हुआ हादसा, परिवहन विभाग के खिलाफ नारेबाजी रीगा : प्रखंड की भवदेपुर पंचायत के चंडीहा गांव में रविवार की सुबह करीब 10 बजे सीतामढ़ी से रीगा की ओर जा रही एक ट्रक से कुचल कर स्थानीय खलील मंसूरी के आठ वर्षीय पुत्र मो अरबाज मंसूरी की मौत […]

दुखद. रीगा प्रखंड के चंडीहा गांव के समीप हुआ हादसा, परिवहन विभाग के खिलाफ नारेबाजी

रीगा : प्रखंड की भवदेपुर पंचायत के चंडीहा गांव में रविवार की सुबह करीब 10 बजे सीतामढ़ी से रीगा की ओर जा रही एक ट्रक से कुचल कर स्थानीय खलील मंसूरी के आठ वर्षीय पुत्र मो अरबाज मंसूरी की मौत हो गयी. चालक घटनास्थल पर ही पिकअप छोड़ कर फरार हो गया.
घटना इतना हृदयविदारक थी कि ग्रामीण गुस्से में आकर रीगा-सीतामढ़ी पथ को जाम कर दिया. बांस-बल्ला लगा कर आवागमन को पूरी तरह ठप कर दिया गया. जाम में शामिल लोग यातायात व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर रीगा थानाध्यक्ष संजीत कुमार,
पुनौरा ओपी प्रभारी लालबाबु कुमार व नगर थाना से सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार मिश्रा सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. इस दौरान पुलिस व स्थानीय लोगों के बीच नोंक-झोंक भी होती रही. इसी बीच अग्निशामक व गृह रक्षा वाहिनी के डीजी पीएन राय के साथ बगही जा रहे डीएम राजीव रौशन व एसपी हरि प्रसाथ एस भी घटनास्थल पर पहुंचे. डीएम व एसपी ने भी लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराने का प्रयास किया.
कुछ लोग जाम समाप्त हटाने का सहमत थे, तो कुछ इनकार कर रहे थे. तब वहां मौजूद पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग करते हुए बांस-बल्ला हटा कर जाम को समाप्त कर दिया. जाम के दौरान घटनास्थल पर मृतक की मां व रिश्तेदारों के विलाप से वातावरण पूरी तरह गमगीन हो रहा था. बताया गया कि मो अरबाज अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र था. स्थानीय लोगों का कहना था कि यहां आये-दिन दुर्घटना होती रहती है. बावजूद निर्धारित गति सीमा को लेकर जिला परिवहन विभाग की ओर से वाहन चालकों पर शिकंजा कसने को लेकर किसी तरह की कार्रवाई नही की जाती है. सूचना मिलने पर स्थानीय मुखिया समीरा खातून व सामाजिक कार्यकर्ता मो शहमद भी पहुंचे.
मुखिया समीरा खातून ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत पीड़त परिवार को 20 हजार व कबीर अत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार नकद दिया. वहीं, पीड़ित परिवार के लिए इंदिरा आवास के तहत शीघ्र आवास उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. पुलिस ने ट्रक नंबर-बीआर06बीए-1819 को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें