सीतामढ़ी/चोरौत : चोरौत ओपी पुलिस ने परिहार पुलिस के सहयोग ने सोनबरसा व बेला थाना क्षेत्र में छापेमारी कर सीमाई इलाकों व पड़ोसी देश नेपाल में आतंक का पर्याय बने अंतर राष्ट्रीय चोर गिरोह का सरगना समेत तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने की बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस की टीम ने चार दिन पूर्व चोरौत प्रखंड के यदुपट्टी गांव में एक साथ हुई चार घरों में हुई चोरी मामले का उद्भेदन करते हुए चोरी गयी कुछ सामग्री भी बरामद कर ली है.
Advertisement
सरगना समेत तीन गिरफ्तार कार्रवाई. अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह का खुलासा, चोरी के सामान बरामद
सीतामढ़ी/चोरौत : चोरौत ओपी पुलिस ने परिहार पुलिस के सहयोग ने सोनबरसा व बेला थाना क्षेत्र में छापेमारी कर सीमाई इलाकों व पड़ोसी देश नेपाल में आतंक का पर्याय बने अंतर राष्ट्रीय चोर गिरोह का सरगना समेत तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने की बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस की टीम ने चार दिन […]
गिरफ्तार चोरों में सोनबरसा थाना क्षेत्र के जानकीनगर निवासी गणेशी मल्लिक, बेला थाना क्षेत्र के खैरबा विशनपुर निवासी उमेश मल्लिक व रंजीत मल्लिक शामिल है. इनमें गणेशी मल्लिक अंतर राष्ट्रीय चोर गिरोह का सरगना है. उस पर पुपरी, बेला व सोनबरसा समेत कई थानों में चोरी का मामला दर्ज है. जबकि पड़ोसी देश नेपाल में भी वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर आतंक का पर्याय बना हुआ था. ओपी प्रभारी योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार तीनों शातिर चोरों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बताया कि गणेशी मल्लिक चोरी के आरोप में कई बार जेल भी जा चूका है. सोनबरसा थाना कांड संख्या 59/2014, विश्वनाथ साह की बाइक चोरी मामले में कांड संख्या 76/2015, मो कुदूस के घर में चोरी करने के मामले में कांड संख्या 172/2015 के अलावा जानकी नगर स्थित वसूधा केंद्र से लैपटॉप व मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी के आरोप में जेल जा चुका हैं. परिहार थाना के भुतही निवासी दीपक कुमार व भलुआही निवासी रघुनाथ महतो के घर हुई चोरी समेत चोरी के कई मामलों में पुलिस को उसकी लंबे मय से तलाश थी. बताते चले की इलाके में हाल के दिनों में लगातार बढ़ती चोरी की घटना से लोग दहशत में थे ही, शुक्रवार की रात चोरों ने यदुपट्टी गांव में एक साथ चोरी के चार वारदातों को अंजाम देकर सनसनी फैला दी.
इसके बाद एक्शन में आये चोरौत ओपी प्रभारी योगेंद्र प्रसाद सहायक अवर निरीक्षक राधेश्याम सिंह ने परिहार थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के सहयोग से सोनबरसा थाना क्षेत्र के जानकीनगर गांव में छापेमारी कर शातिर गणेशी मल्लिक को दबोच लिया, वहीं गणेशी मल्लिक की निशानदेही पर बेला थाना क्षेत्र के खैरबा विशनपुर गांव में छापेमारी कर उमेश मल्लिक व रंजीत मल्लिक को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस की टीम ने उमेश व रंजीत के घर से यदुपट्टी गांव से चोरी गयी कुछ सामग्री भी बरामद की. पूछताछ में तीनों ने पुलिस के समक्ष चोरी की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
चोरौत व परिहार पुलिस ने की छापेमारी
मिली सफलता
सोनबरसा थाना क्षेत्र के जानकीनगर निवासी गणेशी मल्लिक है चोर गिरोह का सरगना
जिले के कई थाना क्षेत्र के अलावा पड़ोसी देश नेपाल में भी उसके खिलाफ दर्ज है चोरी के कई मामले
यदुपट्टी गांव में चार दिन पूर्व एक साथ हुई थी चार घरों में चोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement