मानव शृंखला. जश्न व उत्साह के रंग में रंगा रहा इलाका
सीतामढ़ी : शराबबंदी के समर्थन में जनता की रजामंदी के समाजिक उत्सव का अविरल मंजर शनिवार को सीतामढ़ी में भी दिखा. लेकर हाथों में हाथ जिले के लाखों लोगों ने न केवल सरकार के शराबबंदी का समर्थन करते हुये सैकड़ों किमी लंबी मानव शृंखला का निर्माण कर इतिहास बनाया, बल्कि शराबबंदी के साथ नशामुक्ति का भी संकल्प लिया.
अहले सुबह से इलाके की फिजां में उत्सवी रंग तैर रहा था. लोगों में जबरदस्त उत्साह था. अहले सुबह से ही हर उम्र वर्ग के लोग मानव शृंखला के भागीदार बनने को तैयार थे. सुबह होते ही लोग घरों से निकल पड़े. जैसे- जैसे दिन ढलता गया, लोग मिलते गये और कारवां बनता गया. महज 45 मिनट में ही इलाके में मानव शृंखला का इतिहास रच गया. इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने जिले के अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता, चिकित्सक, अभियंता, शिक्षक, शिक्षाविद, समाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, राजनीतिक कार्यकर्ता, महिला, पुरुष, वृद्ध, छात्र-छात्रा, नन्हें मासूम व नौजवान.
जिले में बने कुल 443 किमी लंबे मानव शृंखला में कुल नौ लाख 69 हजार 400 लोगों ने भाग लेकर शराबबंदी के इस जन जागरूकता महाअभियान का समर्थन करते हुए सरकार के फैसले पर अपनी मुहर लगायी. शराबबंदी के समर्थन में बिहार में बने कुल 11292 किमी लंबी मानव शृंखला में सीतामढ़ी की भागीदारी 443 किमी की रहीं. जिले में शनिवार को बने मानव शृंखला की सराहना ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने भी की. वहीं डीएम राजीव रौशन ने आयोजन को अद्भुत करार देते हुए तमाम जिलेवासियों के प्रति आभार जताया है.
लोग मिलते गये, कारवां बनता गया और 45 मिनट में ही बन गया इतिहास
कुल नौ लाख 69 हजार 400 लोग बने ऐतिहासिक पल के गवाह
लेकर हाथों में हाथ शराबबंदी की मुहिम में जनता ने दिया ‘सरकार’ का साथ