सीतामढ़ी : भूपभैरो पंचायत के सरपंचपति मो अनवर हत्याकांड में मंगलवार को भी पुलिसिया छापेमारी जारी रही. बावजूद इसके कातिल व साजिशकर्ता पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका. एसपी के निर्देश पर मंगलवार को भी डीएसपी सदर वीर धीरेंद्र व नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीम ने मो बिकाउ के ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि, इस दौरान पुलिस को कोई सफलता हासिल नहीं हुई. बताते चले कि 11 जनवरी की शाम भैरोकोठी चौक के पास गोली मार कर भूपभैरो पंचायत के सरपंच संजीला खातून के पति मो अनवर की हत्या कर दी गयी थी.
घटना से नाराज लोगों ने 12 जनवरी को भूपभैरो चौक के पास सीतामढ़ी-पुपरी पथ को जाम कर बवाल काटा था. एसएसपी, डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष व मेहसौल ओपी प्रभारी ने मौके पर पहुंच स्थिति नियंत्रित की थी. घटना की बाबत मृतक के पुत्र द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें भूपभैरो पंचायत के उप मुखिया मो बिकाउ समेत 15 लोगों को आरोपित किया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस दौरान जांच में उप मुखिया मो बिकाउ का नाम सामने आया.
पुलिसिया तहकीकात में सामने आया की बिकाउ ने अनवर की हत्या में कांट्रैक्ट किलर का सहारा लिया है. वारदात के बाद से अनवर फरार चल रहा है, वहीं उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है. पुलिस ने मो अनवर के कॉल डिटेल के आधार पर कई अहम सुराग हासिल किये. इसी आधार पर मो बिकाउ की संलिप्तता सामने आयी है. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद बिकाउ जिले ही नहीं बल्कि बिहार से बाहर फरार हो गया है. पुलिस का दावा है कि उपमुखिया मो बिकाउ की गिरफ्तारी के साथ ही इस पूरे हत्याकांड का खुलासा हो जायेगा. शायद यहीं वजह है कि पुलिस की टीम लगातार बिकाउ की तलाश में पसीने बहा रहीं है. एसपी हरि प्रसाथ एस खुद मामले की मानीटरिंग कर रहे है.