21 जनवरी को 12 से 1 बजे के बीच बनेगी मानव शृंखला
Advertisement
सीतामढ़ी में 329 किमी लंबी बनेगी मानव शृंखला
21 जनवरी को 12 से 1 बजे के बीच बनेगी मानव शृंखला 10 बजे पूर्वाह्न से 2 बजे अपराह्न तक वाहनों का परिचालन रहेगा बंद डुमरा : शराबबंदी के समर्थन में सूबे में 21 जनवरी को बनने वाले ऐतिहासिक मानव शृंखला में सीतामढ़ी जिले की सहभागिता होगी. जिला प्रशासन द्वारा इसकी पूरी तैयारी कर ली […]
10 बजे पूर्वाह्न से 2 बजे अपराह्न तक वाहनों का परिचालन रहेगा बंद
डुमरा : शराबबंदी के समर्थन में सूबे में 21 जनवरी को बनने वाले ऐतिहासिक मानव शृंखला में सीतामढ़ी जिले की सहभागिता होगी. जिला प्रशासन द्वारा इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. इसके तहत जिले में कुल 329 किमी लंबी मानव शृंखला बनेगी. इसकी जानकारी मंगलवार को समाहरणालय में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएम राजीव रौशन ने दी. डीएम ने बताया कि सीतामढ़ी का मानव शृंखला बिहार में अव्वल होगा. बताया कि सरकार द्वारा सामाजिक क्रांति व सामाजिक जागरूकता की पहल के तहत सूबे में 10 हजार किमी बिना खंडित हुये मानव शृंखला बनाने के लिये सीतामढ़ी जिले को 329 किमी का लक्ष्य दिया गया है.
डीएम ने बताया कि मानव शृंखला एनएच 77 के कोरलहिया से सोनबरसा प्रखंड के नेपाल की सीमा तक, विश्वनाथपुर फोरलेन चौक से विश्वनाथपुर, बड़ी बाजार, मधुबन, गोशाला चौक से पुनौरा, पमरा, परसौनी, धनकौल चौक व शिवहर जिले की सीमा तक कुल 96 किमी का रुट निर्धारित किया गया है.
डीएम ने बताया कि इसके अलावा गौशाला चौक से रीगा,-सुप्पी व बैरगनिया होते हुये नेपाल सीमा तक व भैरोकोठी से भासर, बाजपट्टी, पुपरी व चंदौना होते हुये दरभंगा जिले की सीमा तक जायेगी. जिले के वैसे प्रखंड जहां से मानव शृंखला नहीं गुजरेगी, वैसे प्रखंड के सभी पंचायतों में 2 से 3 किमी लंबी मानव शृंखला बनेगी. डीएम ने बताया कि इन स्थानों पर मानव शृंखला गोलाकार होगा. डीएम ने बताया कि मेजरगंज, परिहार, सुरसंड, चोरौत, बेलसंड, बोखड़ा व नानपुर के 97 पंचायतों में गोलाकार मानव शृंखला का निर्माण कराया जायेगा.
नहीं होगा वाहनों का परिचालन: डीएम ने बताया कि 21 जनवरी को बनने वाले मानव शृंखला के लिये वाहनों का परिचालन बाधित रहेगा. डीएम ने बताया कि 21 जनवरी को सुबह 10 बजे से 2 बजे अपराह्न तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. इस अवधि में एम्बुलेंस का परिचालन जारी रहेगा. डीएम ने बताया कि मानव शृंखला एक महाअभियान है. इसमें तमाम अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, राजनीतिक-समाजिक कार्यकर्ता व आम जनता भाग लेंगे.
हर कदम मानव शृंखला के लिए बढ़े : शिवहर. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीडीसी इंदू सिंह के अध्यक्षता में मानव शृंखला की सफलता के लिए विकास मित्रों की बैठक हुई. डीडीसी ने कहा कि 21 जनवरी को जिलावासी का प्रत्येक कदम मानव शृंखला के लिए बढ़े. इसके लिए जागरूकता पैदा करें. वहीं कार्यक्रम की सफलता में अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement