सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के बरियारपुर मध्य विद्यालय परिसर में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से आयोजित श्रीराम चरित मानस व गीता ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन प्रवचन के दौरान साध्वी अमृता भारती ने गुरु के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला.
Advertisement
पानी पीयो छान कर गुरु बनाओ जान कर
सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के बरियारपुर मध्य विद्यालय परिसर में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से आयोजित श्रीराम चरित मानस व गीता ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन प्रवचन के दौरान साध्वी अमृता भारती ने गुरु के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा, प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन आत्म ज्ञान पाने के लिए एक […]
कहा, प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन आत्म ज्ञान पाने के लिए एक गुरु बनाना चाहिए. परंतु गुरु बनाने से पहले उनके बार में अच्छी तरह जान लेना चाहिए. कहा, पानी पीयो छान कर, गुरु बनाओ जान कर. यानी जिस तरह से पानी पीने से पहले उसे छानते हैं, उसी प्रकार गुरु बनाने से पूर्व उनके बारे में अच्छी तरह जान लेना चाहिए. जब व्यक्ति को पूर्ण गुरु व योग्य गुरु मिलते हैं तो शिष्य को दीक्षा देने के साथ हीं उसे अंतर घट में परमात्मा का दर्शन करवा देते है. गुरु की पहचान उनके वेश-भूषा से नहीं होती है.
बल्कि गुरु की पहचान उनके कर्मों से होती है. आज के तथाकथित धर्म गुरु मंच से अच्छी-अच्छी वेद की बातें करते है, लेकिन उनका दिनचर्या ठीक उल्टा होता है. ऐसे गुरुओं से बचना चाहिए. प्रत्येक व्यक्ति को चिंतन-मनन कर गुरु की पहचान करना चाहिए. साथ हीं योग्य गुरु के शरणों में जाकर उनके द्वारा बताये गये रास्ते पर चलना चाहिए. ऐसा करने से हीं मानव इस भवसागर से पार कर सकता है.
मंच का संचालन साध्वी पुष्पा भारती ने किया. वहीं, साध्वी महामाया भारती व अरविंद्रानंद ने भजन के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. अंत में स्वामी विरेंद्रानंदजी ने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति इस भवसागर में आने का उद्देश्य भूल गया है. सभी परमात्मा की ओर से मूख मोड़ लिया है. इससे इनसान का जीवन और कष्टमय होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि समय रहते अपने को पहचान लेना चाहिए. जिंदगी का कोई ठिकाना नहीं है. कब है और कब नहीं है. इसलिए सत्संग प्रेमियों अपने को ध्यान में लगाये. तभी यहां आने का उद्देश्य की पूर्ति के साथ-साथ 84 लाख योनियों से मुक्ति मिलेगी. व्यवस्थापक विजय साह ने बताया कि कथा की तिथि एक दिन बढ़ायी गयी है. यानी 14 को समाप्त होने वाली कथा कार्यक्रम 15 जनवरी को समापन किया जायेगा. साथ हीं दीक्षा देने का कार्यक्रम तीन बजे से किया जायेगा. कार्यक्रम में मुरारी लाल कर्ण, विनोद गुप्ता, इंदल भगत, विष्णुदेव सिंह, उमाशंकर सिंह व संजय जी ने सहयोग करे रहे है. वहीं कथा सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जुट रहे है.
नानपुर में 11 दिवसीय महायज्ञ शुरू : प्रखंड की डोरपुर पंचायत अंतर्गत पटेल चौक रेवढा गांव में 11 दिवसीय श्रीराम नाम महायज्ञ को लेकर शनिवार को 551 कुवांरी कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा पटेल चौक रेवढ़ा स्थित हनुमान मंदिर से चलकर रघुनी शाह तालाब पहुंची, जहां से श्रद्धालु जल भरकर सीताराम नाम की जयकारा के साथ विभिन्न पथों से गुजरकर पुन: यज्ञ स्थल लौट गयी. बाद में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री सीताराम नाम जप का शुभारंभ हुआ. शोभा यात्रा में यज्ञ अध्यक्ष विंदेश्वर राय, कोषाध्यक्ष प्रह्लाद राय व राजू पटेल समेत सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement