27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक के साथ शातिर छोटू दूबे गिरफ्तार

गिरफ्तार छोटू दूबे के साथ पुलिस अधिकारी. सीतामढ़ी : नगर थाना व पुनौरा ओपी पुलिस ने शहर से सटे खड़का में चलाये गये संयुक्त अभियान के दौरान चोरी की बाइक के साथ शातिर नंद किशोर उर्फ छोटू दूबे को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. वहीं उसके पास से चोरी की यामहा बाइक नंबर डीएल25जे-7080 […]

गिरफ्तार छोटू दूबे के साथ पुलिस अधिकारी.

सीतामढ़ी : नगर थाना व पुनौरा ओपी पुलिस ने शहर से सटे खड़का में चलाये गये संयुक्त अभियान के दौरान चोरी की बाइक के साथ शातिर नंद किशोर उर्फ छोटू दूबे को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. वहीं उसके पास से चोरी की यामहा बाइक नंबर डीएल25जे-7080 जब्त किया. छोटू दूबे शहर के कोट बाजार वार्ड 19 का रहने वाला है. उस पर चोरी, डकैती, लूट, छिनतई व आर्म्स एक्ट के दर्जनों मामले नगर थाने में दर्ज है. वहीं अन्य थानों में भी आपराधिक मामले दर्ज है.
पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जिसमें हाल ही में वह जमानत पर निकला था. जमानत पर निकलने के बाद से वह शहर के आस पास के इलाकों में बाइक चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिये परेशानी का सबब बन गया था. पुनौरा में हुई बाइक चोरी के एक मामले में उसकी संलिप्तता की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. इसके आलोक में नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद,
पुनौरा ओपी प्रभारी ललन कुमार, नगर थाना के अवर निरीक्षक सुमन मिश्रा व शंभु कुमार ने खड़का गांव के पास नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरु की. जहां नंदकिशोर उर्फ छोटू दूबे चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया. नगर थानाध्यक्ष श्री आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
नगर थाना व पुनौरा ओपी पुलिस ने शहर से सटे खड़का के पास दबोचा
चोरी, डकैती, लूट व आर्म्स एक्ट के दर्जनों मामले दर्ज है नंद किशोर उर्फ छोटू दूबे के खिलाफ
आर्म्स एक्ट के मामले में हाल ही में निकला था जेल से जमानत पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें