सीतामढ़ी : शहर के नूतन सिनेमा गली स्थित ताड़ीखाना में शनिवार की देर रात भीषण आग से छह घर व 18 दुकानें राख हो गयीं. रात करीब एक बजे उत्तरी कोने से अचानक आग की लपटें उठीं. थोड़ी देर बाद आग ने अन्य घरों व दुकानों को चपेट में ले लिया. जिस समय आग लगी, उस समय लोग गहरी नींद में सो रहे थे. शोर सुन लोगों ने घरों से निकल कर अपनी जान बचायी. आग बुझाने के क्रम में रिक्शा गैरेज संचालक शनिचर दास गंभीर रूप से झुलस गया. निजी स्तर पर उसका इलाज चल रहा है.
Advertisement
सिनेमा रोड में लगी आग छह घर व 18 दुकानें राख
सीतामढ़ी : शहर के नूतन सिनेमा गली स्थित ताड़ीखाना में शनिवार की देर रात भीषण आग से छह घर व 18 दुकानें राख हो गयीं. रात करीब एक बजे उत्तरी कोने से अचानक आग की लपटें उठीं. थोड़ी देर बाद आग ने अन्य घरों व दुकानों को चपेट में ले लिया. जिस समय आग लगी, […]
मुहल्ले के लोग घरों से निकल आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग बेकाबू होती जा रही थी. बाद में फायर ब्रिगेड को मोबाइल से फोन किया गया. फोन नहीं लगने पर नगर थानाध्यक्ष व एसपी को सूचना दी गयी. सूचना के बाद डुमरा से तीन दमकल गाड़ियां दल-बल के साथ पहुंचीं व आग बुझाने
सिनेमा रोड में
का प्रयास किया. आग की भयावहता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इस पर नियंत्रण के लिए दमकल कर्मियों को तीन घंटे तक जूझना पड़ा.
मुहल्ले के 25 लोग बेघर
नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने देर रात ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. आग के कारणों का तत्काल पता नहीं चला है. कुछ लोग इसे अलाव तो कुछ बिजली का शॉर्ट सर्किट मान रहे हैं. भीषण आग में मुहल्ले के 25 लोग बेघर हो गये हैं. घरों में रखे अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, बरतन, नगदी, जेवरात, टीवी, फ्रिज, बक्सा व साइकिल समेत कई सामान जल गये हैं. रिक्शा व साइकिल गैरेज में रखे तीन रिक्शे व कई साइकिलें आग की भेंट चढ़ गयीं.
सीओ ने लिया क्षति का जायजा
सिनेमा रोड गली में एक दर्जन साइकिल स्टैंड, चाय-नाश्ता व किराना की दुकानें पूरी तरह जल गयीं. रविवार की सुबह डुमरा सीओ संतोष कुमार ने मौके पर पहुंच कर क्षति का जायजा लिया. उन्होंने प्रभावित लोगों की सूची तलब की. कहा कि हलका कर्मचारी को क्षति के आकलन का निर्देश दिया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जायेगा. बताया जाता है कि प्रभावित लोगों में कई लोग पिछले 30 वर्षों से किराये पर घर व दुकान लेकर रहते हैं. इनमें कई ताड़ी की दुकानें थीं.
इनके घर व दुकानें जलीं
आग से प्रभावित लोगों में सत्यनारायण पासवान, रौशन पासवान, अरुण चौधरी, किशुन चौधरी, जयनारायण राउत, ईश्वर पासवान, सुरेश पासवान, राजकुमार चौधरी, शंकर चौधरी, श्याम बाबू पासवान, राम एकबाल पासवान, राजेश पासवान, मुस्मात रामकली देवी, दहाउर पासवान, रमेश मंडल, मुस्मात सोनी देवी, सत्यनारायण ठाकुर, गणेश कुमार, प्रदीप कुमार, रमेश कुमार, हरि साह, शनिचर दास, वसंत चौधरी व मुस्मात रजिया शामिल हैं.
30 लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान
आग बुझाने के क्रम में एक जख्मी
घरों में सो रहे लोगों ने भाग कर बचायी जान
आग पर नियंत्रण में फायर ब्रिगेड को लगे तीन घंटे
दोपहर तक जले घरों से निकलता रहा धुआं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement