सीतामढ़ी : टीइटी-एसटीइटी नियोजित शिक्षक संघ की बैठक डुमरा रोड औद्योगिक केंद्र के आइसक्रीम फैक्ट्री परिसर में प्रदेश सचिव सह जिलाध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें वर्तमान में शिक्षकों की स्थिति व शिक्षक संगठनों की भूमिका पर चर्चा की गयी. साथ ही समान काम के लिये समान वेतन की मांग की. बैठक में सेवा शर्त के मुद्दों पर सरकार की चुप्पी व असंवेदनशीलता पर रोष जताया गया. वहीं हक के लिये लगातार मांग उठाये जाते रहने तथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
बैठक में विधान सभा के आगामी सत्र के दौरान उग्र आंदोलन करने का एलान किया गया. वहीं 15 जनवरी से सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिला महा सचिव मनीष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुमित कुमार, अरूण कुमार, साकेत कुमार, शिवेश कुमार मिश्रा, रंधीर कुमार, अरूण कुमार, शादाब आलम, विजय कृष्ण, साकेश कुमार, रमेश कुमार, मनीष कुमार, अनिल कुमार मिश्रा, चंदन कुमार, मंतोष कुमार, नवीन कुमार, कौशल कुमार झा, राहुल ठाकुर आदि थे.