रीगा : सीतामढ़ी जिले के रीगा प्रखंड के मजदूर की मौत पंजाब के होशियारपुर जिले के होशियारपुर में ट्रैक्टर से दबकर हो गयी. मृतक बिहारी दास रीगा प्रखंड के सिराही पंचायत के मठवा टोला का रहने वाला था.
Advertisement
रीगा के मजदूर की पंजाब में हुई मौत
रीगा : सीतामढ़ी जिले के रीगा प्रखंड के मजदूर की मौत पंजाब के होशियारपुर जिले के होशियारपुर में ट्रैक्टर से दबकर हो गयी. मृतक बिहारी दास रीगा प्रखंड के सिराही पंचायत के मठवा टोला का रहने वाला था. बताया गया है कि 31 दिसंबर की शाम होशियारपुर में गन्ना लदा ट्रैक्टर पलटने से उसमें बिहार […]
बताया गया है कि 31 दिसंबर की शाम होशियारपुर में गन्ना लदा ट्रैक्टर पलटने से उसमें बिहार दास दब गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. गरीबी की वजह से पंजाब में मजदूरी कर रहे अन्य ग्रामीणों ने पंजाब में ही बिहारी दास का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं पहली जनवरी को परिजनों को इसकी सूचना दी. बिहारी दास की पंजाब में हुई मौत की सूचना मिलते ही परिजन बदहवास हो गये. वहीं परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाद परिजन बेहाल है.
पत्नी व छह बच्चों का भी बुरा हाल है. सभी सदमे में है. बताया गया है कि बिहारी दास बेहद गरीब था. उसने मार्च में बेटी की शादी तय कर रखी थी. वह मार्च में पंजाब से गांव लौट कर आने व बेटी की शादी करने वाला था. पंजाब में मजदूरी कर वह मेहनत कर बेटी की शादी के लिये रुपयों का प्रबंध कर रहा था.
इसी बीच साल के अंतिम दिन हुए हादसे में उसकी जान चली गयी. बिहारी दास के परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्र व चार पुत्रियां है. इनमें बड़ी पुत्री की शादी तय हुई थी. पंचायत की मुखिया रामसोमारी देवी व पूर्व मुखिया विजय यादव ने पंजाब में बिहारी दास की हादसे में मौत की पुष्टि की है. वहीं सरकार से मुआवजे की मांग की है.
मुखिया व पूर्व मुखिया ने काम के अभाव में दूसरे प्रदेश में जाकर मजदूरी करने व इस दौरान मरने वाले मजदूरों को सरकारी मुआवजा के लिये प्रावधान की अपील की है.
रीगा प्रखंड के मठवा टोला का रहनेवाला था बिहारी दास
पंजाब के होशियारपुर जिले के होशियारपुर में करता था मजदूरी
ग्रामीणों ने वहीं बिहारी का किया अंतिम संस्कार
मार्च में बेटी की शादी तय की थी
सरकार से मुआवजे की मांग की
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement