सीतामढ़ी : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-18 में इसी साल करीब पौने पंद्रह लाख की लागत से पीसीसी सड़क एवं स्लैब सह नाला निर्माण कराया गया है. खास बात यह कि उक्त पीसीसी सड़क को जहां तक बनना था, वहां तक नहीं बनाया गया और सड़क का उद्घाटन करने के साथ ही राशि की निकासी भी कर ली गयी. नियम को ताक पर रखकर की गयी सड़क निर्माण से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
Advertisement
वार्ड 18 में सड़क बनी नहीं, हो गयी राशि की निकासी
सीतामढ़ी : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-18 में इसी साल करीब पौने पंद्रह लाख की लागत से पीसीसी सड़क एवं स्लैब सह नाला निर्माण कराया गया है. खास बात यह कि उक्त पीसीसी सड़क को जहां तक बनना था, वहां तक नहीं बनाया गया और सड़क का उद्घाटन करने के साथ ही राशि की […]
वार्ड के लोगों की शिकायत पर प्रभात खबर की टीम ने स्थल का जायजा लिया,
तो शिकायत सही निकली. एक योजना बोर्ड लगा हुआ है, जिसमें सभापति सुवंश राय द्वारा स्थानीय वार्ड पार्षद सरिता देवी की अध्यक्षता में सड़क का उद्घाटन का जिक्र तो है, लेकिन चौधरी जी के घर से लेकर केदार चौबे के घर तक गली की पीसीसी व नाला का निर्माण नहीं कराया गया है, जबकि योजना बोर्ड पर योजना का नाम चुल्हाई साह के घर से चौधरी जी के घर होते हुए केदार चौबे के घर तक पीसीसी सड़क एवं स्लैब सह नाला निर्माण कार्य लिखा हुआ. योजना बोर्ड पर प्राकलन की राशि 1476435 लाख लिखा हुआ है. श्री चौबे ने बताया कि संवेदक से उन्होंेने जब अपनी गली की पीसीसी नहीं करने की शिकायत की तो संवेदक का कहना था
कि जितना काम हुआ है, उसी में राशि खत्म हो गयी है. उनकी गली में पीसीसी करने से घाटा लग जाएगा. स्थानीय लोगों का कहना था कि कमाई करने की नीयत से योजना का दुरुपयोग करते हुए नियम को ताक पर रख कर काम किया गया है. लोगों ने योजना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement