सीतामढ़ी : भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी का 92वां जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर नेताओं ने उन्हें भारतीय राजनीति का अजातशत्रु से संबोधित करते हुए कहा कि वाजपेयी जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति हैं. उनके दिघार्यु होने की कामना की गयी. भाजपा डुमरा ग्रामीण पश्चिमी मंडल की ओर से डुमरा प्रखंड के खैरवा में जिला उपाध्यक्ष दिनकर पंडित के आवास पर अध्यक्ष हरिकिशोर साह की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया गया.
Advertisement
वाजपेयी राजनीति के अजातशत्रु जन्मदिन पर पूर्व प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना
सीतामढ़ी : भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी का 92वां जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर नेताओं ने उन्हें भारतीय राजनीति का अजातशत्रु से संबोधित करते हुए कहा कि वाजपेयी जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति हैं. उनके दिघार्यु होने की कामना की गयी. भाजपा डुमरा ग्रामीण पश्चिमी मंडल […]
वक्ताओं ने कहा कि वाजपेयी जी देश के सच्चे सपूत हैं. वह भारत के सशक्त प्रधानमंत्री रहे हैं. अपने प्रधानमंत्रित्व काल में उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया. मौके पर यदुवीर सिंह, रंजीत सिंह, हजारी प्रसाद, प्रेमचंद्र सिंह, जानकी पासवान, बैद्यनाथ साह, मनोज साह, सोगारथ पासवान, प्रभु पासवान,
मगर पासवान समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. उधर भाजपा डुमरा ग्रामीण मंडल पूर्वी की ओर से पंचायत अध्यक्ष बैजू कुमार की अध्यक्षता में वाजपेयी जी का जन्मदिन मनाया गया. मौके पर अध्यक्ष राम सरोज सिंह, रामनरेश पांडेय, उदय सिंह, संजीव सिंह, अरविंद कुमार गिरी, सुनील कुमार ब्याहुत, जितेश झा, राजाराम सिंह, रामप्रवेश साह, किशोरी महतो समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
चोरौत : भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन सुशासन दिवस के रूप मे रविवार को प्रखंड के चोरौत पूर्वी पंचायत भवन में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विपिन कुमार चौघरी ने की. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाने के साथ ही बच्चों के बीच टॉफी व बिस्किट का वितरण किया.
साथ ही उनके दीर्घायु होने की कामना की. पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि अटल जी हमलोगों के प्रेरणा श्रोत रहे हैं और आगे भी बने रहें. वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे देश के भिष्मपितामह हैं. मौके पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष राम प्रवेश चौधरी, अरविन्द चौधरी, रामएकबाल चौधरी, रामप्रबोध ठाकुर, राघवेन्द्र चौधरी, किशुन साह, प्रेम राउत, जितेन्द्र ठाकुर, गणेश ठाकुर, कृपाशंकर राउत, अमन कुमार, जितेन्द्र झा, अमरेश चौधरी व असफाक अहमद समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement