कार्रवाई. एमपी हाइस्कूल डुमरा के शिक्षक से मांगी थी दो लाख की रंगदारी
Advertisement
रंगदारी मामले में तीन गिरफ्तार
कार्रवाई. एमपी हाइस्कूल डुमरा के शिक्षक से मांगी थी दो लाख की रंगदारी डुमरा थाना पुलिस ने लगमा में की छापेमारी चिकेन काउंटर पर रंगेहाथ तीनों को दबोचा डुमरा : डुमरा थाना पुलिस ने एक शिक्षक से रंगदारी के मामले में लगमा पेट्रोल पंप के पास स्थित चिकेन काउंटर पर छापेमारी कर जहां तीन बदमाशों […]
डुमरा थाना पुलिस ने लगमा में की छापेमारी
चिकेन काउंटर पर रंगेहाथ तीनों को दबोचा
डुमरा : डुमरा थाना पुलिस ने एक शिक्षक से रंगदारी के मामले में लगमा पेट्रोल पंप के पास स्थित चिकेन काउंटर पर छापेमारी कर जहां तीन बदमाशों को दबोचने में सफलता पायी है, वहीं बदमाशों के पास से एक बगैर नंबर की कावासाकी बाइक, तीन मोबाइल व चार हजार रुपये भी बरामद किया है.
पुलिस ने जाल बिछा कर बदमाशों को उक्त वक्त दबोचा जब वे रंगदारी की रकम की पहली किश्त वसूल रहे थे. पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया है.
जेल भेजे गये बदमाशों में बथनाहा थाना के कोइली निवासी राजेश कुमार, रूपौली निवासी गुंजेश साह तथा रून्नीसैदपुर थाने के प्रेमनगर निवासी दिलरंजन कुमार शामिल है. बताते चले की बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बेलहिया निवासी व जिला मुख्यालय डुमरा के एमपी हाइस्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात मो जफरूद्दीन से मोबाइल पर काल कर बतौर रंगदारी दो लाख रुपये की डिमांड की गयी थी. इस बाबत शिक्षक ने छह दिसंबर को डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. वहीं पीड़ित शिक्षक के साथ मिलकर जाल बिछाया. इसके तहत पुलिस ने शिक्षक बन कर बदमाशों से रंगदारी की रकम कम करने को कहा. कई बार की बातचीत में 50 हजार में सौदा तय हुआ.
जिसमें पहले किश्त के रूप में 30 हजार व दूसरे किश्त के रूप में 20 हजार रुपये देने की बात तय हुई. सादे लिवास में थानाध्यक्ष छोटन कुमार, अवर निरीक्षक राजेंद्र साह, अवधेश कुमार व अनिरुद्ध प्रसाद तथा सशस्त्र बल की टीम चार हजार रुपये को कागज की लुगदी में लपेट 30 हजार रुपये का शक्ल देकर बदमाशों द्वारा तय समय पर लगमा पहुंची. जहां रंगदारी की रकम वसूलने के दौरान तीनों बदमाश दबोचे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement