27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दर्जन शिक्षकों पर विभाग ने लगाया जुर्माना

एमडीएम में अनियमितता मामले में कार्रवाई डुमरा : मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों की अधिक उपस्थिति दिखा उक्त मद की राशि डकार फर्जीवाड़ा करने के मामले में जिले के एक दर्जन स्कूलों के प्रधान शिक्षकों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गयी है. इसके तहत कुल 1.95 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. […]

एमडीएम में अनियमितता मामले में कार्रवाई

डुमरा : मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों की अधिक उपस्थिति दिखा उक्त मद की राशि डकार फर्जीवाड़ा करने के मामले में जिले के एक दर्जन स्कूलों के प्रधान शिक्षकों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गयी है. इसके तहत कुल 1.95 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
वहीं जुर्माने की राशि डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से मध्याह्न भेजन योजना समिति के एसबीआइ मुख्य शाखा डुमरा स्थित बैंक खाते में जमा करने का आदेश दिया गया है. नवंबर माह के 30 दिनों में विभिन्न स्कूलों में एमडीएम की टैब आधारित समीक्षा में बच्चों की उपस्थिति में दस फीसदी अंतर सामने आने के बाद मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ ने उक्त कार्रवाई की है.
डीपीओ ने कार्रवाई की जद में आये एक दर्जन स्कूलों के प्रधान शिक्षकों को एक सप्ताह के भीतर उक्त राशि बैंक खाता में जमा करने का आदेश दिया है. अन्यथा वेतन मद से उक्त राशि की वसूली की चेतावनी दी है. इसके तहत सर्वाधिक 74,971 रुपये रीगा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अंसारी टोल के प्रधान शिक्षक पर लगाया गया है. वहीं सबसे कम बैरगनिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय ततमा टोल के प्रधान शिक्षक पर 3,546 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
एमडीएम के डीपीओ ने बैरगनिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय ततमा टोल के एचएम पर 3,546 रुपये का जुर्माना लगाया है. बथनाहा प्रखंड के मध्य विद्यालय भलुआहा के एचएम पर 21,095 रुपये, प्राथमिक स्कूल सर्वोदयनगर पर 3,972 रुपये, बेलसंड प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति मधकौल पर 15,817 रुपये, डुमरा प्रखंड के मध्य विद्यालय चकमहिला पर 21,981 रुपये, मेजरगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पचहरबा पर 7,660 रुपये, परिहार प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अमुआ पर 8,157 रुपये, प्राथमिक स्कूल धनहा तिवारी टोल पर 5,532 रुपये, पुपरी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय आवापुर अनुसूचित टोल पर 12,767 रुपये, रीगा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अंसारी टोल 74,971 रुपये, सुप्पी प्रखंड के मध्य विद्यालय नरकटिया पर 12,409 रुपये व प्राथमिक स्कूल ससौला कन्या-2 पर कुल 7,022 रुपये समेत कुल 1 लाख 94 हजार 929 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
एक दर्जन स्कूलों के प्रधान शिक्षक दंडित
कुल 1.95 लाख रुपये का लगा जुर्माना
जुर्माने की राशि एमडीएम के खाते में जमा करने का आदेश
राशि एक सप्ताह के भीतर अदा नहीं करने पर प्रधान शिक्षक के वेतन से काटने की चेतावनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें