11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह व शाम में कोहरे का रहा असर ट्रेन सेवा बािधत

स्टेशन पर धूप में बैठे लोग एवं कंबल ओढ़ कर जातीं महिलाएं. डुमरिया गांव में ठंड से एक की मौत ठंड का कहर बथनाहा प्रखंड के डुमरिया में ठंड लगने से वृद्ध की मौत जिले में पांच दिनों में आठ की मौत सीतामढ़ी/बथनाहा : जिले में जारी ठंड के कहर के बीच मंगलवार को बथनाहा […]

स्टेशन पर धूप में बैठे लोग एवं कंबल ओढ़ कर जातीं महिलाएं.

डुमरिया गांव में ठंड से एक की मौत
ठंड का कहर
बथनाहा प्रखंड के डुमरिया में ठंड लगने से वृद्ध की मौत
जिले में पांच दिनों में आठ की मौत
सीतामढ़ी/बथनाहा : जिले में जारी ठंड के कहर के बीच मंगलवार को बथनाहा थाना क्षेत्र के मझौलिया पंचायत के डुमरिया गांव में ठंड लगने से बिंदेश्वर महतो 60 वर्ष की मौत हो गयी. इसकी पुष्टि पंचायत के मुखिया राजीव रंजन झा उर्फ बबलू झा ने की है.
वहीं बताया है कि उन्होंने बीडीओ व सीओ को घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा प्रदान करने की मांग की है. बताते चले की पिछले पांच दिनों में जिले में ठंड से आठ लोगों की मौत हुई है.
नौ दिसंबर को रून्नीसैदपुर प्रखंड के रून्नीसैदपुर वार्ड नौ निवासी राम पुकार राय व बहिलवाड़ा निवासी भल्लू कामती की मौत ठंड से हुई थी. 10 दिसंबर को बैरगनिया थाना के भटौलिया निवासी मो दोआगीर खां तथा 11 दिसंबर को रीगा थाना के उसरहिया निवासी पांच वर्षीय किशन कुमार की मौत ठंड से हुई थी. जबकि 12 दिसंबर को सुप्पी प्रखंड के बरहरवा पंचायत के बरहरवा पुर्नवास निवासी विभिचंद्र पासवान 55 वर्ष, नन्हकार सिमरदह पंचायत के हरपुर पीपरा निवासी शकुंतला देवी 65 वर्ष व मड़पा ईश्वर दास निवासी महेंद्र राउत 60 वर्ष की मौत हुई थी. इसी बीच मंगलवार को बथनाहा में बिंदेश्वर महतो की मौत ठंड से हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें