13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानाध्यक्ष पर फायरिंग का नहीं मिल रहा सुराग

25 नवंबर को हुई थी थानाध्यक्ष पर फायरिंग हमले में बाल-बाल बचे थे थानाध्यक्ष मनोज कुमार निजी कार के बोनट पर लगी थी गोली सीतामढ़ी : कन्हौली थानाध्यक्ष मनोज कुमार पर 25 नवंबर की शाम थाना परिसर में हुई फायरिंग की घटना का 19 दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. हमले […]

25 नवंबर को हुई थी थानाध्यक्ष पर फायरिंग

हमले में बाल-बाल बचे थे थानाध्यक्ष मनोज कुमार
निजी कार के बोनट पर लगी थी गोली
सीतामढ़ी : कन्हौली थानाध्यक्ष मनोज कुमार पर 25 नवंबर की शाम थाना परिसर में हुई फायरिंग की घटना का 19 दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. हमले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस के वरीय पदाधिकारी जांच में जुटे हैं.
मुजफ्फरपुर से आयी क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला(एफएसएल) के विशेषज्ञों की टीम भी अगले दिन पहुंच कर घटनास्थल की गहन जांच की है. थानाध्यक्ष पर गोली चलाने के पीछे अपराधियों का क्या मकसद हो सकता है, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. यहां बताते चले कि कन्हौली थाना का इलाका सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण काफी संवेदनशील रहा है.
एक तरफ शराब कारोबारियों तो दूसरी तरफ खाद की तस्करी से जुड़े लोगों के लिए यह महफूज इलाका के रुप में चिह्नित है. वरीय पुलिस पदाधिकारी भी गोली चलाये जाने की उक्त घटना से हतप्रभ है.
शराब माफियाओं पर है शक: सूत्रों के अनुसार, शराबबंदी के बाद से सीमावर्ती क्षेत्र में इन दिनों बड़े पैमाने पर नेपाली शराब की तस्करी की जा रही है. आये दिन शराब के साथ तस्कर भी दबोचे जा रहे हैं.
कन्हौली के इलाके में सक्रिय गिरोह द्वारा खुलेआम शराब की तस्करी का धंधा किया जा रहा था, जिस पर लगाम कसने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष द्वारा अभियान चलाया गया था. इससे माफियाओं में खलबली मची थी. फायरिंग की घटना को इससे भी जोड़ कर देखा जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
25 नंवबर की शाम करीब चार बजे जब थानाध्यक्ष थाना परिसर में चौकीदार बैद्यनाथ राय के साथ समकालीन अभियान के तहत गिरफ्तारी के लिए वारंट के संबंध में आवश्यक पूछताछ एवं थाना के सरिस्ता कार्यों का निष्पादन कर रहे थे तभी अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली थाना के सामने आम के पेड़ के नीचे लगी उनकी निजी मारूति स्वीफ्ट कार(बीआर 06वाइ 4187) के बोनट पर लगी है. एसपी के निर्देश पर 26 नवंबर को मुजफ्फरपुर से आयी क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला(एफएसएल) के विशेषज्ञों की टीम पहुंच कर जांच की. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी कांड संख्या-113/16 दर्ज की गयी. प्राथमिकी में थानाध्यक्ष ने कहा है कि उनके अलावा थाना में मौजूद पुलिसकर्मी कार के बोनट पर कुछ गिरने की जबरदस्त आवाज सुनी, लेकिन किसी ने गोली फायर की आवाज नहीं सुनी. थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी में यह स्पष्ट किया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अत्याधुनिक हथियार से जान मारने की नियत से उसे निशाना बना कर गोली फायर किया गया है. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर गोली कार के बोनट पर नहीं लगती तो सीधे उनके सिर में लगता.
मिले हैं गोली के निशान
एसपी हरि प्रसाथ एस ने मंगलवार को बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल की जांच की है. जांच में कार के बोनट पर गोली के निशान मिले हैं. घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया गया है. किस वजह से कार में गोली मारी गयी है, इसको लेकर सभी संभावित बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. अपराधियों को दबोचने के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द हीं मामले का खुलासा होगा.
हरि प्रसाथ एस, एसपी, सीतामढ़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें