सीतामढ़ी/पुपरी : सोमवार को हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर पुपरी थाना क्षेत्र के बरगछिया गांव में निकले जुलूस के दौरान झंडे के संपर्क में 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार आ गया. इस घटना में जहां एक युवक की मौत हो गयी, वहीं तीन अन्य झुलस गये. घटना के बाद अफरातफरी में दर्जन भर लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान पुपरी थाना क्षेत्र के
Advertisement
जुलूस के झंडे में दौड़ी बिजली एक की मौत, तीन लोग झुलसे
सीतामढ़ी/पुपरी : सोमवार को हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर पुपरी थाना क्षेत्र के बरगछिया गांव में निकले जुलूस के दौरान झंडे के संपर्क में 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार आ गया. इस घटना में जहां एक युवक की मौत हो गयी, वहीं तीन अन्य झुलस गये. घटना के बाद अफरातफरी में […]
जुलूस के झंडे
गंगटी निवासी मो रमजानी नदाफ के 40 वर्षीय पुत्र मो मोसीम नदाफ के रूप में की गयी है, जबकि घायलों में गंगटी निवासी मो अनवारुल के 14 वर्षीय पुत्र मो तबरेज, आवापुर तोताराम टोले के आॅपरेटर उमेश राय के पुत्र पप्पू कुमार व परिहार थाने के झपटा निवासी मो दाउद के 13 वर्षीय पुत्र मो अहमद शामिल हैं. इनमें मो तबरेज व मो अहमद को बेहतर इलाज के लिए पुपरी पीएचसी से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि पप्पू कुमार का इलाज पुपरी पीएचसी में जारी है.
11 हजार वोल्ट के बिजली तार से हादसा. जानकारी के अनुसार मोहम्मद पैगंबर साहब की जयंती पर जश्न ए ईद मिलादुन नवी के तहत सोमवार को पुपरी थाने के गंगटी गांव से जुलूस निकाला गया था. पिकअप वैन पर लंबे-लंबे झंडे व डीजे लगा कर व हाथ में लाठी-डंडा व झंडा लिए लोगों का जुलूस विभिन्न गांवों से होते हुए बरगछिया गांव के पास पहुंचा ही था कि रास्ते में गुजर रहे 11 हजार वोल्ट प्रवाहित विद्युत तार के संपर्क में आ गया, जिससे चार लोग झुलस गये. स्थानीय लोगों द्वारा चारों को इलाज के लिए पुपरी पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने मोसीम नदाफ, मो तबरेज व परिहार थाने के झपटा निवासी मो अहमद को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन, रास्ते में ही मोसीम नदाफ की मौत हो गयी.
जुलूसे मोहम्मदी के दौरान हुआ हादसा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement