सीतामढ़ी : घने कोहरे व बर्फीली हवाओं के बीच सोमवार को जिले में धूप खिली, बावजूद इसके लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली. चार किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जारी तेज हवाओं के चलते लोग पूरे दिन सिहरते रहे. जैसे-जैसे दिन ढलता गया, ठंड का दायरा व प्रभाव बढ़ता गया. अहले सुबह घने कोहरे की वजह से यातायात सेवा प्रभावित हुई. ट्रेनें घंटों विलंब चली. बस सेवा भी प्रभावित हुई. ठंड के चलते सोमवार को भी जन जीवन अस्त-व्यस्त है, लोग घरों में दुबके नजर आए. हालांकि धूप खिलने के बाद कई इलाकों में लोग घरों से बाहर निकले. जबकि ठंड के चलते व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित हुआ. दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ कम रहीं, शाम ढलते ही दुकानें बंद हो गयी.
Advertisement
कोहरे के चलते बस व ट्रेन सेवाएं बाधित
सीतामढ़ी : घने कोहरे व बर्फीली हवाओं के बीच सोमवार को जिले में धूप खिली, बावजूद इसके लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली. चार किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जारी तेज हवाओं के चलते लोग पूरे दिन सिहरते रहे. जैसे-जैसे दिन ढलता गया, ठंड का दायरा व प्रभाव बढ़ता गया. अहले सुबह घने […]
बीमार हो रहे लोग
जिले में ठंड के जारी कहर के बीच रोगों का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को सुप्पी में तीन लोगों की मौत ठंड के चलते हो गयी.
जबकि पूरे जिले में ठंड के चलते बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ने लगे है. वृद्ध व बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द, जोड़ों का दर्द, पीलिया, कोल्ड डायरिया व कै-दस्त आदि रोगों का प्रसार अधिक दिख रहा है. जिले में तेज हवाओं व कोहरे के बीच सर्दी का सितम जारी है. सोमवार को हालांकि इलाके में तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी, लेकिन तेज हवाओं का असर बरकरार रहा. चार किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं बहती रहीं. सोमवार का अधिकतम तापमान 22 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा.
मंिदर से पूजा कर लौटते समय लगी ठंड : शिवहर/डुमरी कटसरी. श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव में पोस्ट मैन राजमंगल साही की मृत्यु ठंड के कारण हो गयी है. बताया जाता है कि करीब 62 वर्षीय साही मंदिर से पूजा कर घर लौट रहे थे. इसी दौरन ठंड के कारण उनकी मृत्यु हो गयी. स्थानीय मुखिया रवि कुमार ने इसकी पुष्टि की है. इधर शिवहर वार्ड 11 निवासी भजन साह के साह के पांच वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार की मौत ठंड के कारण हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement