14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ-बैंकिंग के तहत दिया जा रहा प्रशिक्षण

कार्यक्रम. डिजिटल बैंकिंग प्रशिक्षण को ले निकली विशेष अधिकारियों की टीम पॉस मशीन व बॉडी सॉफ्टवेयर के जरिये करें किसी भी तरह का लेन-देन कैशलेस बैंकिंग के लिए मोबाइल फोन बना इ-बटुआ सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न बैंकों द्वारा कैशलेस बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है. एसबीआइ के वरीय […]

कार्यक्रम. डिजिटल बैंकिंग प्रशिक्षण को ले निकली विशेष अधिकारियों की टीम

पॉस मशीन व बॉडी सॉफ्टवेयर के जरिये करें किसी भी तरह का लेन-देन
कैशलेस बैंकिंग के लिए मोबाइल फोन बना इ-बटुआ
सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न बैंकों द्वारा कैशलेस बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है. एसबीआइ के वरीय प्रबंधक एसके राव ने बताया कि कैशलेस बैंकिंग सुविधा लेने के लिए बैंक के दो एक्सक्लूसिव ऑफिसर को लगाया गया है, जो घूम-घूम कर लोगों को मोबाइल बैंकिंग व ई-बैंकिंग के जरीये कैशलेस होने का प्रशिक्षण दे रहे हैं. ऑफिसर द्वारा पॉस मशीन व बॉडी सॉफ्टवेयर के जरिये बैंकिंग सुविधा लेने के लिए बताया जा रहा है कि किस तरह पॉस मशीन के माध्यम से किसी तरह के कार्ड से पेमेंट किया जा सकता है.
बताया कि बॉडी सॉफ्टवेयर के माध्यम से किसी भी तरह का कैश ट्रांसफर किया जा सकता है. इसके जरिये व्यक्तिगत व व्यावसायिक दोनों ही तरह की बैंकिंग सुविधा ली जा सकती है. रविवार को ऑफिसर द्वारा एसएसबी के 51 वीं बटालियन कैंप में शिविर लगाकर जवानों को ई-बैंकिंग के बारे में प्रशिक्षण दिया गया.
जवानों को बताया गया कि कैसे कैशलेस बैंकिंग के लिए मोबाइल ही उनका ई-बटुआ हो सकता है. बताया कि मंगलवार को एसएसबी 20 वीं बटालियन कैंप में जवानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि डीपीओ चंदन चौहान से भी बात हुई है.
डीपीओ द्वारा बताया गया है कि सबसे पहले आइएसडीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों को कैशलेस बनाना है. उन्हें बताया गया है कि वे तैयारी करें, बैंक पूरी तरह तैयार है. जल्द ही सरकारी कर्मचारियों को मोबाइल बैंकिंग के जरीय कैशलेस बैंकिंग सुविधा की जानकारी दी जाएगी.
मोबाइल बैंक से क्या होगा लाभ : जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक चिरंजीवी झा ने बताया कि मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, एटीएम व डेबिट कार्ड व ई-बटुआ के माध्यम से ग्राहकों को लेन-देन की जानकारी दी जा रही है. ग्राहकों को बताया जा रहा है कि किस तरह डिजिटल बैंकिंग आसान भी है और सुरक्षित भी. इससे लूट व चोरी की घटनाओं में भारी गिरावट आयेगी. कोई भी व्यक्ति यूपीआइ ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर कैशलेस बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकता है. एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में मनी ट्रांसफर करने के साथ मनी स्टेटमेंट, बैलेंस व खाता से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी ली जा सकती है. इसके अलावा डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से जाली नोटों के झंझट से भी निजात मिलेगा.
मोबाइल बैंकिंग के जरिये सिर्फ 13 सेकेंड में पैसे का लेन-देन किसी भी स्मार्ट फोन या साधारण मोबाइल फोन से भी किया जा सकता है. ई-बटुआ के बारे में बताया कि इससे नेट बैंकिंग के जरिये पेटीएम डाउनलोड कर उसमें जितना भी पैसा रखना हो रखा जा सकता है और अपने हिसाब से खर्च किया जा सकता है. इसमें कोई चार्ज नहीं लगेगा. उन्होंने बताया कि जनवरी प्रथम सप्ताह से ही प्रखंड स्तर पर गांव-गांव तक ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग के जरिेय कैशलेस बनने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
स्वाइप मशीन के जरिये भुगतान शुरू : शहर के कुछ पेट्रोल पंप द्वारा स्वाइप मशीन के जरिये पेमेंट लेना शुरू कर दिया गया है. हालांकि कई पेट्रोल पंप है, जहां अभी भी स्वाइप मशीन नहीं लगाया गया है. रीगा रोड स्थित महावीर पेट्रोलियम पर पिछले कई दिनों से स्वाइप मशीन के जरिये पेमेंट लेना शुरू कर दिया गया है.
संचालक राकेश कुमार ने बताया कि अपने ग्राहकों को खुदरा के झंझट से निजात दिलाने के लिए स्वाइप मशीन लगा दिया गया है. इसके जरिये काफी आसानी से भुगतान किया जा रहा है. पेट्रोल भराने के लिए आये ग्राहक पप्पू कुमार ने बताया कि स्वाइप मशीन के जरिये डेबिट कार्ड से उन्होंने आसानी से पेमेंट किया है.
यह काफी आसान प्रक्रिया है, इसलिए अन्य पेट्रोल पंप मालिकों को भी शीघ्र ही स्वाइप मशीन की व्यवस्था करनी चाहिए.
लोगों को अिधकारी करेंगे जागरूक
साधारण मोबाइल फोन से कैसे करें डिजिटल बैंकिंग का उपयोग : यदि आपके पास स्मार्ट फोन नहीं है, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. आप अपने साधारण मोबाइल फोन से भी डिजिटल बैंकिंग की सुविधा ले सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल के रजिस्टर्ड नंबर से *99# पर कॉल करना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल पर विभिन्न बैंकों का विकल्प आयेगा, जिसके तहत आप बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, ओपीटी व सेंड मनी आदि सेवा ले सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए हम यहां सभी मुख्य बैंकों का कोड बता रहे हैं. एसबीआइ बैंक-*99*41#, पीएनबी-*99*42#, एचडीएफसी बैंक-*99*43#, आइसीआइसीआइ बैंक-*99*44#, एक्सिस बैंक-*99*45#, केनरा बैंक-*99*46#, बैंक ऑफ इंडिया-*99*47#, बैंक ऑफ बड़ौदा-*99*48#, आइडीबीआइ बैंक-*99*49#, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया-*99*50#, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया-*99*51#, इंडिया ओवरसीज बैंक-*99*52#, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स-*99*53#.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें