खुलासा
Advertisement
फर्जी तरीके से बन गया गृहरक्षक
खुलासा गृहरक्षावाहिनी के निरीक्षक ने डुमरा थाने में दर्ज करायी फर्जी गृहरक्षक के खिलाफ प्राथमिकी मामला फर्जी तरीके से बांड भर कर पटना में ड्यूटी करने का सीतामढ़ी : गृह रक्षावाहिनी के अधिकारियों की आंख में धुल भेजकर बांड भर कर पटना में ड्यूटी बजाने वाले फर्जी होमगार्ड के खिलाफ अब कानून ने शिकंजा कसना […]
गृहरक्षावाहिनी के निरीक्षक ने डुमरा थाने में दर्ज करायी फर्जी गृहरक्षक के खिलाफ प्राथमिकी
मामला फर्जी तरीके से बांड भर कर पटना में ड्यूटी करने का
सीतामढ़ी : गृह रक्षावाहिनी के अधिकारियों की आंख में धुल भेजकर बांड भर कर पटना में ड्यूटी बजाने वाले फर्जी होमगार्ड के खिलाफ अब कानून ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
इसके तहत फर्जी गृहरक्षक जवान परिहार प्रखंड के सिरसिया बाजार निवासी जय कुमार चौरसिया के खिलाफ डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. गृहरक्षा वाहिनी सीतामढ़ी के निरीक्षक वैशाली जिले के राजापाकड़ थाने के काशीपुर निवासी लालदेव राम ने एक आम नागरिक के बांड भर कर गृह रक्षक बन कर पटना में कर्तव्य पालन करने को लेकर बुधवार को जय कुमार चौरसिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि वर्ष 2014 में गृह रक्षकों के नामांकन के पश्चात शेष बचे गृह रक्षकों का जिला समादेष्टा कार्यालय सीतामढ़ी द्वारा पुन: नामांकन किया गया था.
परिहार प्रखंड के पुन: नामांकन के दौरान 28 फरवरी 2014 को जय कुमार चौरसिया ने सैन्य संख्या 12936 का उपयोग कर गलत तरीके से नामांकन करा लिया. वहीं गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय डुमरा में पहुंच कर उसने आवृत्तिचर्या प्रशिक्षण रजिस्टर में नाम दर्ज कराते हुए हस्ताक्षर भी किया. इसके बाद वह केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान बिहटा जाकर प्रशिक्षण भी प्राप्त किया. इतना ही नहीं प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वह बिहार गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय पटना पहुंच कर ड्यूटी भी किया.
वह अधिकारियों के आंख में धुल झोंक कर फर्जी होमगार्ड बन कर काम भी करता रहा. साथ ही भुगतान भी प्राप्त करता रहा. इसी बीच जांच में फर्जी तरीके से होमगार्ड बनने के खुलासे के बाद बिहार गृह रक्षा वाहिनी पटना द्वारा जय कुमार चौरसिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया. इसके आलोक में बुधवार को डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. डुमरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी अवर निरीक्षक विजय बहादुर सिंह को सौंपी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement