29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गुटों में भिड़ंत की फायरिंग जिला मुख्यालय से लठैत के रूप में गये थे 40-50 छात्र

बाजपट्टी : प्रखंड के बलहा मनोरथ गांव में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक भिड़ंत हो गयी. एक पक्ष के लोगों ने हवाई फायरिंग करते हुए गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न कर दिया. जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने बाहर से लठैत के रूप में आये दो छात्र को खदेड़ […]

बाजपट्टी : प्रखंड के बलहा मनोरथ गांव में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक भिड़ंत हो गयी. एक पक्ष के लोगों ने हवाई फायरिंग करते हुए गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न कर दिया. जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने बाहर से लठैत के रूप में आये दो छात्र को खदेड़ कर पकड़ लिया. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने तीन लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया. तीनों के घायल रहने के कारण पुलिस अभिरक्षा में उनका इलाज पीएचसी में कराया जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.

दो वाहन पर थे सवार
बताया जाता है कि रामएकबाल सिंह का अपने चचेरे भाईयों के साथ जमीनी विवाद चल रहा है. इसी प्रकार स्थानीय रामजनम सिंह ने जमीनी विवाद को लेकर रामएकबाल सिंह के ऊपर मुकदमा किये हुए है. इसी से नाराज रामएकबाल सिंह के पुत्र भावेश कुमार घटना के दिन दो वाहन पर सवार होकर तकरीबन 40-50 छात्र के साथ रामजनम सिंह के घर पर पहुंच कर धावा बोल दिये. उनके साथ मारपीट की जाने लगी. जिसका विरोध आसपास व घरवालों द्वारा किये जाने पर छात्रों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी.
तब तक गांव के लोग घटनास्थल पर एकत्रित होने लगे. ग्रामीणों को एकत्रित होते व उनके आक्रोश को देख कर छात्र पतली गली पकड़ कर निकलने लगे. छात्रों को भागता देख ग्रामीणो ने खदेड़ कर भवेश कुमार व नितिन ठाकुर को पकड़ लिया. पुलिस को सूचना दी गयी. इस बीच दोनों छात्रों को पीट कर ग्रामीणों ने अपनी भड़ास निकाल डाली. छात्रों के मारपीट से सुरेंद्र सिंह नामक ग्रामीण जख्मी हो गये. बताया गया कि भवेश कुमार जिला मुख्यालय स्थित शंकर चौक पर कोचिंग का संचालन करते है. उसी कोचिंग के छात्रों को बहका कर वे अपने साथ मारपीट करने बलहा मनोरथ गांव ले गये थे. यह जानकारी मिलने से अभिभावकों में भी आक्रोश है.
छात्रों ने गांव में पहुंच कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. अब तक के जांच में यह सामने आया है. ग्रामीणों ने छात्रों द्वारा फायरिंग करने की शिकायत भी की है. सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच-पड़ताल की जा रही है. विधि-व्यवस्था खराब करने को लेकर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी.
अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें