रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के बहिलवारा उर्फ गाढ़ा निवासी दिनेश साह के पुत्र अजय कुमार के यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा – 2016 में 225वां रैंक प्राप्त करने पर ग्रामीणों द्वारा सम्मान सभा का आयोजन स्थानीय मुखिया के आवास पर किया गया. कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया सुनैना देवी व पूर्व मुखिया महादेव दास ने अजय को पुष्प का माला पहना कर सम्मानित किया. पूर्व मुखिया महादेव दास ने कहा कि अजय ने पंचायत व प्रखंड ही नहीं, बल्कि जिले का नाम रौशन कर यह साबित कर दिया है
कि प्रतिभा गांव की गलियों व झोपड़ियों में भी छुपी हुई है. दृढ़ इच्छाशक्ति, लगन व कठिन परिश्रम से सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे गरीबी के बीच पले बढ़े अजय से छात्र-छात्राओं को शिक्षा लेने की अपील की. वक्ताओं ने अजय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समाज के बच्चों को इससे सीख लेने की बात कही. मौके पर विजय कुमार सिंह, विनोद साह, सुनील कुमार झा, पिन्टू कापड़, दीपक सिंह व भोला साह समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.