29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमरा में किराना दुकान से लाखों की चोरी

सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के सीमरा चौक स्थित प्रह्लाद साह के किराना दुकान का ताला काट कर अज्ञात चोरों ने सवा लाख रुपये मूल्य की किराना सामग्री की चोरी कर ली. दुकानदार रिखौली निवासी प्रह्लाद साह को उसके दुकान में चोरी की जानकारी तब हुई जब वह मंगलवार की सुबह दुकान खोलने आया. दुकान […]

सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के सीमरा चौक स्थित प्रह्लाद साह के किराना दुकान का ताला काट कर अज्ञात चोरों ने सवा लाख रुपये मूल्य की किराना सामग्री की चोरी कर ली. दुकानदार रिखौली निवासी प्रह्लाद साह को उसके दुकान में चोरी की जानकारी तब हुई जब वह मंगलवार की सुबह दुकान खोलने आया. दुकान

का ताला कटा देख कर उसके पांव के नीचे की जमीन खिसक गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. माना जा रहा है कि चोरों द्वारा पिक अप वैन के जरिए सोमवार की रात दुकान की सामग्री गायब की गई है.
इधर, घटना की बाबत दुकानदार प्रह्लाद साह द्वारा डुमरा थाने में आवेदन दिया गया है. जिसमें सवा लाख की किराना सामग्री की चोरी का आरोप अज्ञात चोरों पर लगाया गया है. बताते चले की रिखौली निवासी प्रह्लाद साह वर्षों से सीमरा चौक पर किराना दुकान चलाता है. सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला काट कर 30 टीन रिफाइन, 20 टीन सरसों तेल, 15 कार्टन रिफाइन व 5 किलो ग्राम वजन वाला छह पैकेट गायब कर दिया.
सीतामढ़ी िजला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें