पुपरी में जनाक्रोश रैली में शामिल कांग्रेसी.
Advertisement
नोटबंदी के विरोध में जाम की सड़क, दुकानें बंद
पुपरी में जनाक्रोश रैली में शामिल कांग्रेसी. चोरौत : नोट बंदी के विरोध मे पूर्व निर्धारीत कार्यक्रम के तहत भाकपा एवं भाकपा माले कार्यकर्ताओ ने संयुक्त रूप से सोमवार की सुबह से हीं प्रखंड मुख्यालय में सड़क पर उतर कर दुकानें बंद कराना शुरू कर दिये. चोरौत- पुपरी पथ में स्थानीय निमवाड़ी व अंबेदकर चौक […]
चोरौत : नोट बंदी के विरोध मे पूर्व निर्धारीत कार्यक्रम के तहत भाकपा एवं भाकपा माले कार्यकर्ताओ ने संयुक्त रूप से सोमवार की सुबह से हीं प्रखंड मुख्यालय में सड़क पर उतर कर दुकानें बंद कराना शुरू कर दिये.
चोरौत- पुपरी पथ में स्थानीय निमवाड़ी व अंबेदकर चौक बांस बल्ला लगा कर 12 बजे तक सड़कों को जाम कर दिया और प्रधानमंत्री के विरूद्ध नारे लगाते रहे. इस दौरान आवागमन प्रभावित रहा. वहीं छोटे वाहनों के परिचालन के चलते यात्रियों को कोई खास परेशानी नहीं हुई. कार्यक्रम का नेतृत्व माले नेता साधुशरण दास व भाकपा अंचल मंत्री नरेश पासवान ने की. बाद में भाकपा के अंचल मंत्री नरेश पासवान की अध्यक्षता मे नुक्कड़ सभा का कर पीएम मोदी पर हमला बोला गया.
कामरेड महेश झा ने कहा कि 1000 व 500 का नोट बंद कर प्रधानमंत्री मोदी ने जनतंत्र पर हमला किया हैं. इससे गरीब किसान व मजदूर परेशानी हैं. जिसके पास काला धन है, उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है? गरीब जनता अपना काम छोरकर बैंकों व एटीएम का चक्कर काट रहे हैं. नोट बंदी से पूर्व सरकार की कोई तैयारी नहीं होने से अब तक करीब 100 लोगों की मैत हुई हैं. वहीं, भाकपा माले नेता का साधु शरण दास ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार अडानी- अंबानी समेत अन्य कॉरपोरेट धराने को 11 सौ करोड़ का ऋण माफ करती है और अपने को गरीबों का मसीहा कहती है जो कहीं से उचित नहीं है.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि जब्बार अंसारी, भोला राउत, राजकुमार गुप्ता, विनोद प्रसाद, रधुवीर मेहतर, नागेश चन्द्र झा, श्रीनारायण हाथी, मित्रा दास, महेन्द्र साह, गणेश राय, संदेश मंडल, रामेश्वर राउत, छठ्ठू मुखिया, गुलठा खतवे, लालू राम, विनय राम, रामेश्वर राउत, शिवजी दास, सीताराम दास, ललित ठाकुर, चंदेश्वर मुखिया, गुलजारी महतो, रामेश्वर महतो, सिनेही साह व काशी साह समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement