डुमरा : पंचायतों को विकसित बनाने के लिए नई दिल्ली के सीटी आडिटोरियम में आगामी 30 नवंबर से मुखियों के तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. 2 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यशाला में देश स्तर के चिन्हित मुखिया भाग लेंगे.
Advertisement
पंचायतों के विकास का गुर सीखने दिल्ली जायेंगे मुखिया
डुमरा : पंचायतों को विकसित बनाने के लिए नई दिल्ली के सीटी आडिटोरियम में आगामी 30 नवंबर से मुखियों के तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. 2 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यशाला में देश स्तर के चिन्हित मुखिया भाग लेंगे. कार्यशाला में देश स्तर के प्रशिक्षक मुखियों को पंचायत के […]
कार्यशाला में देश स्तर के प्रशिक्षक मुखियों को पंचायत के विकास से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे. राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला को लेकर जिला प्रशासन ने जिले के चार मुखिया व एक पंचायत सचिव का चयन किया है.
इसके तहत सोनबरसा प्रखंड के सिंहवाहीनी पंचायत की मुखिया ऋतु जायसवाल, नानपुर प्रखंड के ददरी पंचायत की मुखिया रिंकु कुमार, रीगा प्रखंड के सिरौली प्रथम पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार व परसौनी पंचायत के मैलवार पंचायत के मुखिया सुनील कुमार तथा पंचायत सचिव के रूप में विनोद कुमार पासवान का चयन किया गया है.
जबकि टीम लीडर के रूप में जिला पंचायती राज पदाधिकारी दिल्ली जाएंगे. विभागीय सचिव ने इस बाबत डीएम को पत्र भेज कर जानकारी दी है. वहीं नामित मुखिया, पंचायत सचिव व जिला पंचायती राज पदाधिकारी को उक्त प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए भेजने का आदेश दिया है.
खास बातें
जिला पंचायती राज पदाधिकारी के नेतृत्व में चार मुखिया व एक पंस जायेंगे दिल्ली
जिला प्रशासन ने किया चार मुखिया का चयन
नयी दिल्ली के सिटी आॅडिटोरियम में 30 नवंबर से दो दिसंबर तक चलेगा राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement