सुरसंड : थाना क्षेत्र के रधाउर मोड़ गांव में सोमवार की देर शाम भूमि विवाद में पट्टीदारों ने घर पर हमला कर दंपत्ति समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की बेरहमी से पिटाई कर दी. जख्मी राम पुकार तिवारी, 70 वर्ष, उसकी पत्नी सावित्री देवी 60 वर्ष, अनमोल कुमार 18 वर्ष, श्यामा कुमार 20 […]
सुरसंड : थाना क्षेत्र के रधाउर मोड़ गांव में सोमवार की देर शाम भूमि विवाद में पट्टीदारों ने घर पर हमला कर दंपत्ति समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की बेरहमी से पिटाई कर दी. जख्मी राम पुकार तिवारी, 70 वर्ष, उसकी पत्नी सावित्री देवी 60 वर्ष, अनमोल कुमार 18 वर्ष, श्यामा कुमार 20 वर्ष व अंजू देवी 42 वर्ष को इलाज के लिए सुरसंड पीएचसी में भरती कराया गया है.
जहां सावित्री देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घटना की बाबत पुलिस को दिए गए बयान में जख्मी राम पुकार तिवारी ने गांव के ही राम बालक तिवारी उर्फ गोविंद तिवारी, राम पूजन तिवारी, पुरूषोत्तम उर्फ भोला, सर्वोत्तम उर्फ शंकर व विष्णु प्रसाद उर्फ धनंजय को आरोपित किया है. बयान में बताया गया है
कि आरोपियों के साथ उनका भूमि विवाद चल रहा है. इसी क्रम में सोमवार की देर शाम आरोपी उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर मारपीट करने लगे. इस दौरान लाठी-डंडा व लोहे के रड से प्रहार कर सभी को जख्मी कर दिया. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. वहीं सूचना मिलते ही सुरसंड थानाध्यक्ष अजय कुमार व अवर निरीक्षक शकील अहमद मौके पर पहुंच मामले की जांच की.