सुप्पी : बैरगनिया-सीतामढ़ी रोड में ढेंग गांव के पास बुधवार को यात्रियों से भरी अनियंत्रित जीप झोपड़ी में जा घुसी. दुर्घटना में चटाई पर बैठी वृद्ध महिला की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. वहीं मृतका के तीन वर्षीय पौत्र समेत जीप में सवार पांच यात्री जख्मी हो गया.
Advertisement
झोपड़ी में घुसी जीप, वृद्धा की मौके पर मौत रोड जाम करते ग्रामीण.
सुप्पी : बैरगनिया-सीतामढ़ी रोड में ढेंग गांव के पास बुधवार को यात्रियों से भरी अनियंत्रित जीप झोपड़ी में जा घुसी. दुर्घटना में चटाई पर बैठी वृद्ध महिला की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. वहीं मृतका के तीन वर्षीय पौत्र समेत जीप में सवार पांच यात्री जख्मी हो गया. जख्मी अजीत कुमार(तीन वर्षीय), घरवारा निवासी […]
जख्मी अजीत कुमार(तीन वर्षीय), घरवारा निवासी रंजन चौधरी, ससौला निवासी अभिषेक मिश्रा को उपचार के लिए ससौला पीएचसी में भरती कराया गया है. इसमें रंजन चौधरी को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लोगों ने भाग रहे चालक को दबोच लिया और कमरे में बंद कर दिया. मृतका आनंदी देवी गांव के ही कैलाश महतो की पत्नी थी. वहीं दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक रोड जाम रखा. सूचना मिलने पर बीडीओ अंजना कुमारी, सीओ रितेश कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया.
पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जीप चालक की पहचान रीगा थाना के संग्रामफंदह गांव निवासी वसंत महतो का पुत्र जामुन महतो के रुप में हुई है.
बीडीओ व सीओ ने मृतका के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिये जाने की घोषणा की. बीडीओ ने बताया कि चार दिनों में परिजन को उक्त भुगतान कर दिया जायेगा. वहीं मुखिया रमीता देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये प्रदान किया. मौके पर सरपंच राजकुमार प्रसाद पर मौजूद थे.
कैसे हुई दुर्घटना: जीप संख्या-बीआर 30ए 2993 का चालक जामुन महतो यात्रियों को लेकर सीतामढ़ी की ओर जा रहा था. रोड पर कुछ लोगों को बचाने के चक्कर में चालक ने नियंत्रण खो दिया, फलस्वरूप जीप सड़क किनारे कैलाश महतो के दरवाजे में घुस गयी. झोपड़ी के पास कैलाश महतो की पत्नी आनंदी देवी(70 वर्षीया) पौत्र के साथ बैठी थी. दोनों को कुचलते हुए जीप भैंस को ठोकर मार दिया. इस बीच जीप पर सवार लोग भी जख्मी हो गये. मृतका के पुत्र राजमंगल महतो के बयान पर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
ढेंग गांव के पास हुई दुर्घटना
बच्चा समेत पांच यात्री जख्मी
विरोध में रोड जाम, चालक हिरासत में
बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष ने पहुंच कर हटवाया जाम
परिजनों को मिला 20 हजार का मुआवजा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement