वैज्ञानिक सत्र फिजिशियन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में सेमिनार का आयोजन, मधुमेह, लकवा व रक्तचाप पर हुई चर्चा
सीतामढ़ी : बिहार चेंबर एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में रविवार को नगर के निर्मला उत्सव पैलेस में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता डॉ मेजर बीएन झा ने की. इस अवसर पर वैज्ञानिक चर्चा में भाग लेते हुए पीएमसीएच के हेड न्यूरोलॉजिस्ट डॉ संजय कुमार ने कहा कि नयी तकनीक में लकवा से पीड़ित व्यक्ति को पूर्णत: सुधार किया जा सकता है,
बशर्ते वह तीन घंटा के अंदर चिकित्सक के पास पहुंचे. उन्होंने कहा कि सिगरेट, शराब, मोटापा, बल्डप्रेशर एवं मधुमेह के कारण लकवा मारने का खतरा रहता है. उन्होंने स्थानीय डॉक्टरों से इस संबंध में विस्तार से चर्चा की और कई सुझाव व उपाय बताये. डॉ बीबी ठाकुर ने कहा कि हम लोग वैज्ञानिक की भांति मरीज की जांच करते हैं और तब जाकर उचित व जरूरी दवा एवं जांच करते हें. उन्होंने कहा कि हर चिकित्सक को 24 घंटा में कम से कम दो घंटा अवश्य पढ़ना चाहिए.
देश-विदेश से रोज-रोज नयी जानकारियां मिलते रहता है. एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिकित्सक डॉ बीके सिंह ने कहा कि रोज-रोज नयी-नयी बीमारी की जानकारी मिलती रहती है. हमें जीवन भर जानकारी लेकर आम लोगों को रोगमुक्त करना होता है. सेमिनार में उपस्थित चिकित्सकों ने यह स्वीकार किया कि आम लोगों से चिकित्सकों की दूरी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मौके पर डॉ आरए शर्मा, डॉ कमलेश तिवारी, डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ एम ठाकुर, डॉ बीके सिंह, डॉ सुशील नारायण मिश्रा, डॉ युगल किशोर प्रसाद, डॉ शंकर प्रसाद खेतान, डॉ केएन गुप्ता, डॉ विश्वनाथ बाजोरिया, डॉ जेपी गुप्ता, डॉ प्रतिमा आनंद, डॉ सुधीर चंद्र झा, डॉ बीके शर्मा समेत कई अन्य चिकित्सक मौजूद थे.