सीतामढ़ी : पूर्व सांसद व जदयू के वरिष्ठ नेता नवल किशोर राय ने मुख्यमंत्री को चार सूत्री मांग पत्र सौंप कर सीतामढ़ी में मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल की स्थापना की मांग की है. मुख्यमंत्री को सौंपे गये मांग पत्र में कहा है कि शराबबंदी, लोक शिकायत निवारण प्राधिकार, लोक सेवा प्राधिकार और सात निश्चय को लागू कर बिहार को विकसित बिहार एवं समाज को नशामुक्त समाज बनाने का काम किया गया है. उन्होंने मांग पत्र के माध्यम से कहा है
कि सीतामढ़ी सदर अस्पताल फिलवक्त अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. शीघ्र सदर अस्पताल को 250 बेड का बनवाने, लखनदेई उर्फ लक्ष्मणा नदी की उड़ाही करा कर नेपाल एवं भारत में बंद पड़े क्षेत्र में उड़ाही करा कर जलधारा प्रवाहित करा कर सीतामढ़ी में जीवनदायनी नदी को चालू कराने एवं अधवारा पुरानी धारा कुम्मा(सुरसंड) से बाजपट्टी, पुपरी होते चोरौत प्रखंड के बर्री बेहटा तक उड़ाही करा कर जमुरा नदी(अधवारा समूह) कुम्मा से जोड़ने की मांग की है.