सीतामढ़ी : नगरपालिका मध्य विद्यालय, भवदेपुर में सोमवार को नेहरू चाचा के नाम से लोकप्रिय भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों के स्वागत गान से किया गया.
मौके पर नूर शमा द्वारा प्रस्तुत गीत ‘तुझे सूरज कहूं या चंदा, तुझे दीप कहूं या तारा, मेरा नाम करेगा रौशन जग में नगरपालिका का राज दुलारा’ पर बच्चे व उपस्थित लोग खूब तालियां बजायी. शिक्षक रामनरेश ठाकुर ने चाचा नेहरू के प्रकृति प्रेम में बच्चा व गुलाब फूल की चर्चा की. मंच संचालन करते हुए शिक्षक नित्यानंद सिंह ने कहा कि गुरूनानक जंयती, कार्तिक पूर्णिमा, मधुमेह दिवस के बीच बाल दिवस का आयोजन बच्चे के शुभ दिन व अच्छे भविष्य का संकेत देता है. वार्ड आयुक्त लक्ष्मी देवी ने नेहरू चाचा के विचार को अपने जीवन में अपनाने की बात कही. प्रधान शिक्षिका अंजु कुमारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हीं कार्यक्रम का समापन हो गया. इस दौरान बच्चों के बीच चॉकलेट व लेखन सामग्रियों का वितरण भी किया गया. मौके पर स्कूल समन्वयक सबील अहमद व युवा कांग्रेस नेता मनोज सिंह समेत अन्य मौजूद थे.