29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम 15 दिन में पूरा नहीं किया, तो होगी प्राथमिकी

बैठक में सांसद, डीएम, डीडीसी व अन्य. शिवहर : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सांसाद रमा देवी के अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति(दिशा) की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें कनुआनी-रामपुरकेशो पथ का कार्य 15 दिन में पूरा करने का निर्देश दिया. वहीएनएचपीसी के सहायक प्रबंधक को चेतावनी दिया कि अगर निर्धारित 15 […]

बैठक में सांसद, डीएम, डीडीसी व अन्य.

शिवहर : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सांसाद रमा देवी के अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति(दिशा) की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें कनुआनी-रामपुरकेशो पथ का कार्य 15 दिन में पूरा करने का निर्देश दिया. वहीएनएचपीसी के सहायक प्रबंधक को चेतावनी दिया कि अगर निर्धारित 15 दिन की अवधि में कार्य पूरा नहीं किया तो प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इस दौरान सांसद ने आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता को चेताया कि सड़क मरम्मती का जो भी कार्य विभाग द्वारा किया गया है. डाले गये इंट को विभाग तीन दिन में समतल करे.
सांसद व डीएम ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक सड़क समतल नहीं होगा. कार्यपालक अभियंता का वेतन बंद रहेगा. बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की समीक्षा के क्रम में सांसद ने कहा कि नेपाली कन्सट्रक्सन कंपनी को 9 योजनाओं का कार्य पूरा नहीं करने के कारण काली सूचि में डाल दिया गया. किंतु उक्त योजनाओं पर अब तक कार्य शुरू नहीं किया जा सका है. सांसद ने विभागीय कार्यशैली पर नराजगी जाहिर करते हुये मार्च तक कार्य शुरू करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया.
मौके पर मौजूद कार्यपालक अभियंता को 20 नवंबर तक डीपीआर विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया. बैठक में शहर में चल रहे एनएच104 पथ पर नाली निर्माण कार्य दो माह के अंदर पूरा करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया. बैठक में बताया गया कि नगर पंचायत में जल मीनार का कार्य पूरा होने वाला है.सांसद व डीएम ने जनवरी तक इसमें जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया है. बैठक में पीएचडी को निर्देश दिया गया कि जिस किसी भी विद्यालय में 40 फीट से कम पाईप गाड़ है. उसको चिहिंत करें. बैठक में ग्रामीण विधुतीकारण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. वही संबंधित एजेंसी को निर्देश दिया गया कि उक्त गांव का विधुतीकारण कार्य कब तक पूरा होगा. इसका वोर्ड सार्वजनिक स्थलों पर लगावें बैठक में मध्याहृन भोजन व आंगनबीड़ी केंद्रों की स्थिति पर भी चर्चा हुई. जिसमें मध्याहृन भोजन को नियमित रूप से संचालित कराने का निर्देश विभागीय पदाधिकारी को दिया गया. वही निर्णय लिया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में सुधार हेतु एक पांच सदस्यीय कमिटी बनायी जायेगी. जिसमें दो पदाधिकारी व तीन जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. मौके पर डीडीसी इंदू सिंह,डीपीओ आईसीडीएस आलोक कुमार, मुखिया सुबोध कुमार राय, पूर्व जिप अध्यक्ष अजबलाल चौधरी समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें