29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी से बदलने लगीं शादियों की तिथियां

सीतामढ़ी : 1000 व 500 के नोट बंद किये जाने के बाद लोगों में मची अफरातफरी के बीच अब शादियों की तिथियां भी बदलने लगी हैं. बैंड-बाजे का कारोबार भी ठप पड़ गया है. शादी में धूमधाम मचाने वाले बैंड-बाजे की तय तिथि भी वापस होने लगी है. कारण सामने आया है कि शादी के […]

सीतामढ़ी : 1000 व 500 के नोट बंद किये जाने के बाद लोगों में मची अफरातफरी के बीच अब शादियों की तिथियां भी बदलने लगी हैं. बैंड-बाजे का कारोबार भी ठप पड़ गया है. शादी में धूमधाम मचाने वाले बैंड-बाजे की तय तिथि भी वापस होने लगी है. कारण सामने आया है कि शादी के मौके पर लाखों रुपये खर्च कर जश्न मनाने के लिए सामान्य परिवार में चार से पांच लाख रुपये चाहिए, लड़का या लड़कीवालों के पास सौ रुपये के पुराने या दो हजार के नये नोट अब तक उपलब्ध नहीं हो सके हैं. शादी के मौके पर गहने व कपड़े खरीदने के लिए बैंक से निकासी किये गये 500 व 1000 के नोटों से उनका एक भी काम-काज आगे नहीं बढ़ रहा है. स्थिति यह है कि उन्हें उक्त पैसे को न तो बैंक में डालते बन रहा है और न घर में रखते.

नोट बंद होने से खास कर जिनके घर में शादी की तिथि 16 से 25 नवंबर के बीच तय हो चुकी है, उन्हें सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिला मुख्यालय डुमरा के एमपी हाइस्कूल के पास स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के गेट पर करीब दो घंटे से कतार में लगे बाजितपुर के अंशु कुमार ने बताया कि उनकी शादी 25 नवंबर को होनी है.
शादी के लिए आवश्यक सामान खरीदने को बैंक से रुपये की निकासी की थी. इसी बीच पांच सौ व हजार के नोट ही बंद कर दिए गए. अब खरीदारी करने के लिए सौ के नोट भी उपलब्ध नहीं है. बताया कि पिछले दो दिन से बगैर रुपये बदले ही वापस जाना पड़ रहा है. अगर रुपया बैंक में जमा भी कर देंगे, तो चार-चार हजार करके मात्र 12 हजार रुपये ही निकासी हो पायेगी.
इतने कम पैसों से शादी समारोह संभव नहीं है.
उधर, मुख्यालय डुमरा से लेकर शहर के कई बैंक व एटीएम में रुपयों की निकासी को आए लोगों ने भी कुछ ऐसे ही अपनी परेशानी सुनायी. शहर के जनता बैंड के प्रोपराइटर मो जाफर ने बताया कि लड़का पक्ष से 16 नवंबर को शादी का एग्रीमेंट रद्द कर दिया गया है. वहीं, न्यू ताज बैंड के प्रोपराइटर मो कैश ने बताया कि लड़का पक्ष की ओर से एक साटा को रद्द कर दिया गया है.
पुपरी से आए एक व्यक्ति ने बताया कि उसके बेटे की शादी तय हो चुकी है. 24 नवंबर को बारात जानी है. पैसों का अभाव है. बाजितपुर निवासी गुड्डू की शादी की तिथि आगामी 9 दिसंबर को तय है. घर में हजार व पांच सौ के नोट हैं. छोटे रुपये की संख्या कम होने के कारण अब तक दुल्हन के लिए जेवर व कपड़ा समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें