सीतामढ़ी : जिला प्रशिक्षु शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को महात्मा बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में संयोजक नवीन कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक के शुरूआत में उपस्थित शिक्षकों ने सर्वप्रथम सीमा पर शहीद हुए जवानों को एक मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी. प्रशिक्षु शिक्षकों ने बैठक में आगामी शिक्षक पात्रता परीक्षा में बिहार सरकार द्वारा प्रशिक्षु अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किये जाने की कड़ी निंदा की. इसके लिए आंदोलन तेज करने पर बल दिया गया.
संयोजक ने कहा कि शिक्षक अपनी छह सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सीतामढ़ी के दौरे पर मुख्यमंत्री को सौंपेगा. बैठक में राम विनोद राम, चंद्रशेखर कुमार, ज्ञान प्रकाश, पवन कुमार, मो नुरुद्दीन अंसारी, प्रभु कुमार, मो साजिद, रत्नेश कुमार, मुकेश कुमार, सुधांशु शेखर, रुपा, आशा, भारती, नूतन समेत दर्जनों प्रशिक्षु शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे.