सीतामढ़ीः डुमरा प्रखंड की मेहसौल पश्चिमी पंचायत स्थित वसुधा केंद्र संचालक विकेश कुमार पाठक के मोहनपुर बाजार स्थित आवास पर मंगलवार को वसुधा केंद्र संचालकों की एक बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने की. इसमें केंद्र के संचालन में होने वाली परेशानियों पर विचार-विमर्श किया गया. कहा गया कि पंचायतों में इंदिरा आवास के कई लाभार्थी आवास का निर्माण कराये बगैर पुराना या दूसरा मकान दिखा कर दूसरी किस्त की राशि लेना चाहते हैं. यह करने के लिए पंचायत जनप्रतिनिधियों के स्तर से दबाव दिया जाता है.
बात नहीं मानने पर धमकी
संचालकों का कहना था कि जनप्रतिनिधियों की गलत बात नहीं मानने पर उन सबों को धमकी दी जाती है. समय-समय पर उक्त धमकी से प्रखंड प्रशासन को अवगत कराया जाता रहा है, परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. कहा गया कि मनरेगा के तहत उन सबों से मजदूरों का डिमांड मांगा गया. वह काम किया भी गया, पर आज तक चयनित मजदूरों को काम नहीं मिला. वहीं कई मजदूरों के खाते से राशि की निकासी कर ली गयी.
संचालकों का कहना था कि इंदिरा आवास योजना में बिचौलिये अब भी सक्रिय हैं. लाभुकों को जल्दी राशि का भुगतान कराने की बात कह गुमराह करते हैं. बिचौलियों द्वारा वसुधा केंद्र संचालकों को भुगतान करने की अनुशंसा का अवैध रूप से दवाब डाला जाता है. इस तरह से बिचौलिये लाभुकों से पैसा व यश दोनों कमाते हैं. निर्णय लिया गया कि संचालकों की परेशानियों को दूर करने के लिए ठोस कदम नहीं निकाला गया तो संघ की ओर से आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर संघ की जिलाध्यक्ष नंदनी कुमारी, विकेश कुमार पाठक, संजीत कुमार, संजय कुमार, निरंजन कुमार व साहेब प्रसाद यादव समेत अन्य संचालक व संघ के पदाधिकारी मौजूद थे.